भैरमगढ़ में मुठभेड़: एसीएम फगनू माड़वी मारा गया, 303 रायफल और 9 एमएम पिस्टल बरामद

बीजापुर जिले के भैरमगढ़ इलाके में जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़। इस मुठभेड़ में एसीएम गंगालूर एरिया कमेटी मेम्बर फगनू माड़वी मारा गया।

Updated On 2025-12-19 14:47:00 IST

बरामद किए गए हथियार

गणेश मिश्रा- बीजापुर। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले के भैरमगढ़ इलाके में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच भीषण मुठभेड़ चल रही है। सुरक्षाबलों की प्रभावी कार्रवाई में अब तक एक नक्सली को मार गिराया गया है, जिसके पास से हथियार समेत शव बरामद किया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार, मुठभेड़ में मारे गए नक्सली की पहचान हो गई है। एसीएम गंगालूर एरिया कमेटी मेम्बर फगनू माड़वी मुठभेड़ में ढेर हुआ है, जिसकी उम्र 35 वर्ष थी। बताया जा रहा है कि, फगनू माड़वी पर 5 लाख रुपयों का इनाम था। यह नक्सली भैरमगढ एरिया कमेटी में सक्रिय था।

ये हथियार बरामद
बता दें कि, शव के साथ 303 रायफल और 9 एमएम पिस्टल भी बरामद किया गया है। यह मुठभेड़ नक्सल विरोधी अभियान के दौरान शुरू हुई, जहां जवानों ने इलाके में मौजूद नक्सलियों को घेर लिया। दोनों ओर से रुक-रुक कर फायरिंग हुई।

तेलंगाना पुलिस के सामने 35 नक्सलियों का आत्मसमर्पण
छत्तीसगढ़-तेलंगाना सीमा पर सक्रीय नक्सली नेटवर्क को तगड़ा झटका लगने वाला है। मिली जानकारी के अनुसार, शुक्रवार को तेलंगाना पुलिस के समक्ष 35 नक्सली आत्मसमर्पण करेंगे, जिनमें संगठन के कई हार्डकोर और सक्रीय सदस्य शामिल हैं। खास बात यह है कि, इस आत्मसमर्पण में कुख्यात नक्सली हिडमा के बटालियन से जुड़े कमांडर भी शामिल हैं। इसके साथ ही केएमडीसी के कमांडर एरौल्ला रवि उर्फ प्रशांत भी आत्मसमर्पण करेंगे।

Tags:    

Similar News