ई-व्हीकल मालिकों के लिए खुशखबरी: बलौदाबाजार में पहला चार्जिंग स्टेशन शुरू, अब एक घंटे में होगा फुल चार्ज

बलौदाबाजार जिले में ई-व्हीकल के लिए रायपुर रोड स्थित संध्या फ्यूल्स में बीपीसीएल का पहला चार्जिंग स्टेशन शुरू हो गया है।

Updated On 2025-09-13 16:51:00 IST

 EV चार्जिंग स्टेशन 

कुश अग्रवाल - बलौदा बाजार। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले के ई-व्हीकल मालिकों के लिए बड़ी राहत की खबर सामने आई है। अब चार्जिंग की चिंता करने की जरूरत नहीं होगी, क्योंकि शहर में ही पहला ई-व्हीकल चार्जिंग स्टेशन शुरू हो गया है। रायपुर रोड स्थित संध्या फ्यूल्स में बीपीसीएल कंपनी की ओर से यह चार्जिंग स्टेशन स्थापित किया गया है।

स्टेशन की क्षमता 60 किलोवॉट है और यहां एक साथ दो ई-वाहन चार्ज किए जा सकते हैं। खास बात यह है कि, चार्जिंग का शुल्क बहुत ही मामूली है, जिसे कंपनी के मोबाइल ऐप के माध्यम से भुगतान किया जा सकता है।

एक घंटे में फुल चार्ज
हरिभूमि के संचालक आशुतोष अग्रवाल ने बताया कि, यहां वाहनों को महज आधे से एक घंटे में फुल चार्ज किया जा सकता है। उन्होंने जिलेवासियों से अपील की है कि, वे इस सुविधा का अधिक से अधिक लाभ उठाएं।

जिले में करीब 200 से अधिक ई-व्हीकल
परिवहन विभाग के आंकड़ों के अनुसार, प्रदेश में 10.5 हजार से ज्यादा ई-व्हीकल पंजीकृत हैं। इनमें से लगभग 4700 बाइक और स्कूटर, 3635 ई-रिक्शा, 100 से अधिक कारें और 2100 से ज्यादा अन्य वाहन (ई-साइकिल व छोटे लोडर) शामिल हैं। वहीं, बलौदा बाजार जिले में ही करीब 200 से अधिक ई-व्हीकल चलन में हैं, जिससे यह सुविधा यहां के लिए बेहद उपयोगी साबित होगी।

स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट और हरित ऊर्जा की महत्वपूर्ण पहल
ई-व्हीकल चार्जिंग स्टेशन की शुरुआत से जिले के साथ-साथ आसपास के क्षेत्रों से आने वाले ई-वाहन चालकों को भी सुविधा मिलेगी। यह कदम स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट और हरित ऊर्जा की दिशा में जिले के लिए एक महत्वपूर्ण पहल माना जा रहा है।

Tags:    

Similar News