भालू का आतंक: जंगल में तेंदूपत्ता तोड़ने गए ग्रामीणों पर भालुओं का हमला, चार घायल

कवर्धा जिले में तेंदूपत्ता तोड़ने गए ग्रामीणों पर भालू ने हमला किया, चार लोग घायल हैं। घायलों से उपमुख्यमंत्री मिलने पहुंचे हैं।

By :  Ck Shukla
Updated On 2025-05-12 14:11:00 IST

घायलों से मिलने पहुंचे उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा 

संजय यादव - कवर्धा। छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। तेंदूपत्ता तोड़ने गए ग्रामीणों पर जंगली भालुओं ने अचानक हमला कर दिया। यह घटना कोतवाली थाना क्षेत्र के भागुटोला के पास थुवापानी के जंगल में हुई है।

घायलों को तुरंत जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है। घटना की जानकारी मिलते ही छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा स्वयं अस्पताल पहुंचे और घायलों से मुलाकात कर डॉक्टरों को बेहतर इलाज के निर्देश दिए।

शादी समारोह में जा रहे युवक पर भालू का हमला
वहीं 2 मई, शुक्रवार को छत्तीसगढ़ के सरगुजा में उदयपुर वन परिक्षेत्र के अंतर्गत आने वाले बकोई गांव में एक दर्दनाक घटना सामने आई थी। जहां शादी समारोह में जा रहे युवक पर जंगली भालू ने अचानक हमला कर दिया। घायल युवक की पहचान लाल साय के रूप में हुई, जिसे गंभीर हालत में अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया था। 

घायल युवक को दी गई सहायता राशि

युवक गांव के पास से गुजर रहा था तभी जंगल से निकले भालू ने उस पर हमला कर दिया। शोर सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और किसी तरह भालू को भगाया। वन विभाग ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घायल युवक को अस्पताल पहुंचाया और तत्काल सहायता राशि भी प्रदान की। गौरतलब है कि, गर्मी के इस मौसम में जंगलों में पानी और चारे की कमी के चलते जंगली जानवर लगातार आबादी वाले इलाकों की ओर रुख कर रहे हैं, जिससे इंसानों और जानवरों के बीच टकराव की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं।

Similar News