Rohit-Virat: दिवाली से पहले 'RO-KO' ने तोड़ा दिल, कोहली शून्य पर आउट; रोहित की भी वनडे में वापसी फीकी
Rohit sharma virat kohli comeback: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पर्थ में खेले जा रहे पहले वनडे में भारत की शुरुआत खराब हुई। पावरप्ले में ही रोहित शर्मा, विराट कोहली और कप्तान शुभमन गिल पवेलियन लौट गए।
रोहित शर्मा और विराट कोहली की वनडे में वापसी फीकी रही।
Rohit sharma virat kohli comeback: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पर्थ में 3 मैच की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला खेला जा रहा। पर्थ में ऑप्टस स्टेडियम में खेले जा रहे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी थी। ओवरकास्ट कंडीशंस का कंगारू टीम के तेज गेंदबाजों ने पूरा फायदा उठाया और रोहित शर्मा के साथ ही विराट कोहली की वनडे टीम में वापसी फीकी रही।
रोहित ने एक चौका लगाया लेकिन इसके बाद वो कुछ खास नहीं कर सके और जोश हेजलवुड ने उन्हें विकेट के पीछे कैच आउट कराया। ऑफ स्टम्प की बाहर की लाइन की गेंद को खेल के खेलने के चक्कर में रोहित स्लिप में कैच थमा बैठे। उन्होंने 14 गेंद में 8 रन बनाए। रोहित के आउट होने के बाद विराट कोहली बल्लेबाजी के लिए आए थे। 7 महीने बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में लौटे विराट की शुरुआत भी फीकी रही। वो बिना खाता खोले आउट हो गए। ऑस्ट्रेलिया में वनडे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कोहली पहली बार शून्य पर आउट हुए।
मिचेल स्टार्क की ऑफ स्टम्प के बाहर की गेंद पर कोहली ने ड्राइव करने की कोशिश की। गेंद गली की दिशा में हवा में उठी और कूपर कॉनोली ने गेंद को लपक लिया और कोहली की पारी यहीं खत्म हो गई। कोहली शून्य रन ही बना सके।
विराट शून्य पर कैसे आउट हुए? यहां देखें वीडियो
रोहित और कोहली क्यों फेल हुए? जानिए असली वजह
लंबे ब्रेक के बाद टीम इंडिया में रोहित शर्मा और विराट कोहली की मैदान पर वापसी हुई, लेकिन उन्होंने अपने फैंस को निराश किया। रोहित ने तेज शुरुआत करने की कोशिश की, लेकिन जोश हेजलवुड की सटीक लाइन और लेंथ ने उन्हें चकमा दे दिया।
कोहली की बात करें, तो वे अपनी पुरानी कमजोरी में फंस गए। उनकी ऑफ-साइड पर ढीला शॉट सिलेक्शन फिर नजर आया। मिचेल स्टार्क की गेंद पर गलत टाइमिंग से उन्होंने आसान कैच दे दिया।
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान मार्क टेलर ने दोनों की आलोचना करते हुए कहा कि “रोहित और कोहली ने पिच और परिस्थितियों को समझने के लिए पर्याप्त समय नहीं लिया।”
दरअसल, यह दोनों का IPL 2025 के बाद पहला अंतरराष्ट्रीय मैच था।
रोहित जहां मुंबई में अभिषेक नायर के साथ ट्रेनिंग कर रहे थे, वहीं कोहली लंदन में अपनी तकनीक पर काम कर रहे थे, लेकिन दोनों के पास मैच प्रैक्टिस की कमी साफ झलकी।
सोशल मीडिया पर मीम्स की आई बाढ़
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले ODI में फ्लॉप होने पर फैंस सवाल कर रहे हैं कि क्या रोहित और कोहली का दौर ख़त्म होने के कगार पर है? असल में वनडे ही अब उनका मुख्य प्रारूप बचा है और आने वाले कुछ मैच यह तय करेंगे कि इस फॉर्मेट में उनका करियर आगे बढ़ेगा या नहीं!
अब आगे क्या होगा?
एक मैच के बाद किसी नतीजे में पहुंचना जल्दबाजी होगी। लेकिन आगे में मैचों में दोनों को फॉर्म में वापसी करनी होगी।
भारत का अगला बड़ा लक्ष्य 2027 वनडे वर्ल्ड कप है और उससे पहले टीम को केवल 25 वनडे खेलने हैं। ऐसे में चयनकर्ता दोनों के प्रदर्शन पर बारीकी से नजर रखेंगे।
मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने भी कहा
“हर मैच के बाद किसी खिलाड़ी का मूल्यांकन करना सही नहीं, लेकिन उनकी फॉर्म पर लगातार नजर रहेगी।”