SMAT Final 2025: ईशान किशन ने रचा इतिहास, सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के फाइनल में शतक ठोकने वाले पहले कप्तान बने
SMAT Final 2025: ईशान किशन ने हरियाणा के खिलाफ सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी फाइनल में शतक ठोक इतिहास रचा। वो इस टूर्नामेंट में शतक ठोकने वाले पहले कप्तान हैं।
ईशान किशन ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के फाइनल में शतक ठोका है।
SMAT Final 2025: ईशान किशन ने एक बार फिर साबित कर दिया कि जब घरेलू क्रिकेट की बात आती, तो वह दूसरों से कहीं बेहतर हैं। उन्होंने गुरुवार को पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में हरियाणा के खिलाफ सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 के फाइनल में झारखंड के लिए तूफानी शतक जड़ा।
पहले बल्लेबाजी करने के लिए कहे जाने के बाद, हरियाणा को जल्दी विकेट लेने में ज़्यादा समय नहीं लगा, अंशुल कंबोज ने पारी के पहले ही ओवर में विराट सिंह को आउट कर दिया। अगर बल्लेबाज थोड़ा धीमा खेलते तो यह समझा जा सकता था लेकिन ईशान किशन ने कुछ और ही सोचा, और कुमार कुशाग्र के साथ मिलकर बल्ले से धमाल मचा दिया।
ईशान किशन ने पावर प्ले खत्म होने तक 46 रन बना चुके थे, और लॉन्ग-ऑन एरिया में बार-बार बाउंड्री पार कर रहे थे। किसी न किसी वजह से, गेंदबाज फुल लेंथ गेंदें फेंकते रहे और ईशान इसे बाउंड्री के पार पहुंचाते रहे। अमित राणा ने आठवें ओवर में 19 रन दिए, जिसमें ईशान ने तीन चौके और एक छक्का लगाया।
जब थोड़ी देर के लिए ईशान की आक्रामकता कम हुई, तो कुशाग्र ने मोर्चा संभाला, और उन्होंने भी रन बनाने की तेज़ गति जारी रखी, जिससे साझेदारी 150 रन के पार पहुंच गई। इसी बीच, ईशान ने कवर्स के ऊपर एक हाथ से शानदार शॉट लगाकर अपना शतक पूरा किया। मज़े की बात यह है कि BCCI के चयनकर्ता, प्रज्ञान ओझा और RP सिंह, स्टैंड में बैठकर यह सब देख रहे थे। उन्हें राष्ट्रीय टीम में वापस मौका मिलता है या नहीं, यह बिल्कुल अलग बात है।
आखिरकार ईशान को सुमित कुमार ने आउट किया लेकिन तब तक वो 49 गेंद में 101 रन की पारी खेल चुके थे। ईशान ने 10 छक्के और 6 चौके मारे। यानी बाउंड्री से ही 84 रन जोड़ लिए थे।
ईशान की शतकीय पारी से जुड़े दिलचस्प आंकड़े
- वह SMAT फाइनल में शतक बनाने वाले अनमोलप्रीत सिंह के बाद दूसरे बल्लेबाज हैं और तिहरे अंक तक पहुंचने वाले पहले कप्तान।
- ईशान किशन और कुमार कुशाग्र की 177 रन की साझेदारी टूर्नामेंट के फाइनल में सबसे बड़ी साझेदारी है।
- ईशान सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में सबसे ज़्यादा शतक बनाने का रिकॉर्ड अभिषेक शर्मा के साथ साझा करते हैं, दोनों के नाम 5-5 शतक हैं।