Video: मजा आ रहा भैया...30 लाख से 14.20 करोड़, रिंकू सिंह के साथ अपना ऑक्शन देख रहे थे प्रशांत वीर
prashant veer rinku singh viral video: आईपीएल 2026 के मिनी ऑक्शन में उत्तर प्रदेश के स्पिनर प्रशांत वीर को 14.20 करोड़ में चेन्नई सुपर किंग्स ने खरीदा। प्रशांत ने टीम बस में रिंकू सिंह के साथ अपना ऑक्शन देखा। इसका वीडियो वायरल।
प्रशांत वीर टीम बस में रिंकू सिंह के साथ नीलामी देख रहे थे।
prashant veer rinku singh viral video: उत्तर प्रदेश के 20 साल के स्पिनर प्रशांत वीर को अबू धाबी में हुए आईपीएल 2026 के मिनी-ऑक्शन में चेन्नई सुपर किंग्स ने 14.20 करोड़ में खरीदा। उन्हें बेस प्राइस से 47 गुना अधिक कीमत मिली। उनके अलावा राजस्थान के पावर हिटर कार्तिक शर्मा को भी सीएसके ने इतनी ही कीमत में खरीदा। इसके साथ ही ये दोनों आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे अनकैप्ड भारतीय बन गए।
जब बोली लग रही थी, तब प्रशांत वीर उत्तर प्रदेश की अपनी टीम के साथियों के साथ मोबाइल पर आईपीएल 2026 ऑक्शन लाइव देख रहे थे। जैसे ही बोली 10 करोड़ रुपये के पार पहुंची, उत्तर प्रदेश के कप्तान रिंकू सिंह ने जश्न मनाया जबकि टीम के साथियों ने वीर को इतनी बड़ी रकम मैनेज करने के बारे में मज़ाक में छेड़ा। इन दोनों की साइनिंग अमाउंट ने आईपीएल 2023 में लखनऊ सुपर जायंट्स द्वारा आवेश खान के लिए दिए गए 10 करोड़ रुपये के पिछले रिकॉर्ड को तोड़ दिया।
प्रशांत ने रिंकू सिंह के साथ ऑक्शन देखा
वीडियो में जब वीर से साथियों ने इतना पैसा मिलने को लेकर सवाल पूछा तो उन्होंने बस इतना कहा कि बहुत मजा आ रहा। इस पर रिंकू सिंह का रिएक्शन भी देखने लायक था। रिंकू को भी यकीन नहीं हुआ कि 30 लाख के बेस प्राइस से बोली 14 करोड़ तक पहुंच गई।
इस लेफ्ट-आर्म स्पिनर ने घरेलू क्रिकेट में उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व किया है। 9 टी20 में 6.45 की इकॉनमी रेट से 12 विकेट लिए हैं। उन्होंने अपने दो फर्स्ट-क्लास मैचों में दो विकेट भी लिए हैं।
यकीन नहीं हो रहा: प्रशांत
नीलामी के बाद वीर ने इंडिया टुडे को बताया, 'यह मेरे लिए सच में बहुत सरप्राइजिंग था। मैंने इतनी उम्मीद नहीं की थी। मैंने पहले चेन्नई के अधिकारियों से बात की थी, और उन्होंने कुछ बताया था लेकिन मैंने इस लेवल के मौके की उम्मीद नहीं की थी। मैं बहुत धन्य महसूस कर रहा हूं और धोनी भाई से मिलने के लिए उत्साहित हूं। मैं उनसे जितना हो सके उतना सीखने की कोशिश करूंगा। अभी तो यह बस शुरुआत है। मुझे क्रिकेट खेलने पर ध्यान देना है।'
उन्होंने धोनी के साथ खेलने की संभावना के बारे में कहा, 'अभी कोई खास प्लान नहीं है। शायद क्रिकेट के बारे में कुछ बातें, उनकी सोच। अगर मैं उनसे थोड़ा भी सीख पाया, तो यह बहुत मददगार होगा।'
वीर और कार्तिक शर्मा दोनों को 14.20 करोड़ रुपये में साइन करना IPL नीलामी के इतिहास में एक महत्वपूर्ण क्षण है, जिसने अनकैप्ड खिलाड़ियों के लिए एक नया बेंचमार्क स्थापित किया है।