cricket live: दूसरे मैच में विराट कोहली का डक, फैंस को हाथ हिलाकर किया अभिवादन; संन्यास की चर्चाएं तेज
Virat kohli duck: विराट कोहली पर्थ के बाद एडिलेड वनडे में भी शून्य पर आउट हुए। जेवियर बार्टलेट ने उन्हें एलबीडब्ल्यू किया। वापस लौटते समय उन्होंने हाथ हिलाया। इसके बाद से संन्यास के कयास लग रहे।
Virat kohli duck: विराट कोहली का एडिलेड ओवल में रिकॉर्ड शानदार रहा था। लेकिन इस बार ऐसा नहीं हुआ और उनकी पारी 4 गेंद में खत्म हो गई और सबसे बड़ी बात ये रही कि वो डक हो गए। अपने करियर में कोहली लगातार दो बार वनडे में पहली बार शून्य पर आउट हुए। उनका शिकार किया नए नवेले गेंदबाज जेवियर बार्टलेट ने।
मध्यम तेज गति के गेंदबाज जेवियर बार्टलेट की इनस्विंग गेंद की लाइन को कवर करने में कोहली नाकाम रहे और गेंद सीधा पैड्स पर जाकर लगी। कोहली ने कुछ देर साथी रोहित से बात की लेकिन डीआरएस नहीं लिया और इस तरह शायद आखिरी बार वो एडिलेड में भारी मन से बल्ला उठाए पवेलियन की और लौटे।
दर्शकों ने भी कोहली को पूरा सम्मान दिया और खड़े होकर उनका अभिवादन किया और कोहली ने भी हाथ हिलाकर सबका शुक्रिया अदा किया। उनके इस जेस्चर के बाद से ही ये कयास लगने लगे कि कोहली अब शायद वनडे से भी संन्यास ले लेंगे।
विराट कोहली अंपायर द्वारा आउट दिए जाने से मायूस दिखे और अपने पसंदीदा मैदानों में से एक पर खेले गए दूसरे वनडे में सिर्फ़ चार 4 खेलने के बाद ही वापस लौट गए। ऑस्ट्रेलिया ने सातवें ओवर में दो झटके दिए, जिसमें कप्तान शुभमन गिल और कोहली आउट हो गए। विराट कोहली रविवार को पर्थ में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज़ के पहले मैच में मिशेल स्टार्क की एक वाइड गेंद को खेलने के चक्कर में कैच आउट हो गए थे। इस बार भी उनका खाता नहीं खुला था। कोहली की ऑफ-साइड की समस्या पहले वनडे में फिर से उनके लिए परेशानी का सबब बन गई।
गुरुवार को जब वह कुछ देर के लिए मैदान पर थे, तब उन्होंने ऑफ-स्टंप के बाहर की गेंदों को छोड़ने की कोशिश की लेकिन एक गेंद ने उन्हें चकमा दे दिया जो टप्पा खाने के बाद दाएं हाथ के बल्लेबाज की तरफ सीम लेती हुई आई। कोहली रिव्यू लेने पर विचार कर रहे थे लेकिन उनके बल्लेबाजी साथी रोहित शर्मा ने उन्हें रिव्यू न लेने को कहा क्योंकि गेंद स्टंप्स पर लग रही थी।
इस दिल तोड़ने वाले लम्हे में भी कोहली ने हिम्मत जुटाकर प्रशंसकों की तरफ हाथ हिलाया, जिन्होंने खड़े होकर उनका अभिवादन किया, यह जानते हुए भी कि शायद उन्होंने इस प्रतिष्ठित मैदान पर अपना आखिरी मैच खेल लिया। कोहली ने एडिलेड ओवल में अपने करियर का अंत 976 रनों के साथ किया, जो इस मैदान पर किसी भी मेहमान बल्लेबाज द्वारा बनाए गए सर्वाधिक रन हैं।
इस पल के बाद सोशल मीडिया पर कोहली के संन्यास लेने की अटकलें तेज हो गईं। कई यूजर्स ने लिखा कि क्या यह विराट का आखिरी ऑस्ट्रेलिया दौरा है? वहीं, कॉमेंट्री के दौरान पूर्व क्रिकेटरों ने भी इस जेस्चर को संन्यास का ही संकेत बताया।
पिछले एक साल में विराट का ऑस्ट्रेलिया में प्रदर्शन लगातार गिरावट पर है। पिछले दो मैच में वो शून्य पर आउट हुए, जिससे उनके वनडे करियर को लेकर सवाल उठने लगे हैं। फैंस अब उनकी अगली पारी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं- क्या कोहली वापसी करेंगे या कोई बड़ा ऐलान करेंगे।