Venkatesh Iyer: वेंकटेश अय्यर को 340% का घाटा, 23.75 से कीमत 7 करोड़ पर आई, क्यों आरसीबी ने खरीदा?
Venkatesh Iyer ipl 2026 team: भारतीय ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर को मिनी ऑक्शन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने खरीदा है। आरसीबी ने उन्हें 7 करोड़ में खरीदा। पिछले सीजन में उन्हें 23.75 करोड़ रुपये में केकेआर का हिस्सा बने थे लेकिन उन्हें इस बार करीब 340 फीसदी का नुकसान हुआ।
Venkatesh Iyer ipl 2026 team: वेंकटेश अय्यर को 7 करोड़ में आरसीबी ने खरीदा।
Venkatesh Iyer ipl 2026 team: आईपीएल 2026 के मिनी ऑक्शन में भारतीय ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने खरीदा। वेंकटेश को आरसीबी ने 7 करोड़ रुपये में खरीदा। वेंकटेश ने खुद को 2 करोड़ की बेस प्राइस में रखा था। वो इस ब्रैकेट में शामिल दो भारतीयों में से एक थे। उन्हें डिफेंडिंग चैंपियन आरसीबी ने 2026 के लिए खरीदा।
हालांकि, वेंकटेश को सैलरी का बड़ा नुकसान हुआ है क्योंकि पिछले सीजन में वेंकटेश को कोलकाता नाइट राइडर्स की तरफ से 23.75 करोड़ रुपये की मोटी रकम मिली थी लेकिन, मिनी ऑक्शन से पहले इस बार केकेआर ने वेंकटेश को रिलीज कर दिया था।
वेंकटेश को करीब 340% का नुकसान हुआ है और सीधे 23.75 करोड़ से वो 7 करोड़ की कीमत पर फिसल गए। लखनऊ सुपर जायंट्स ने अय्यर के बेस प्राइस पर बीडिंग की शुरुआत की और गुजरात टाइटंस के साथ 2.60 करोड़ रुपये तक बोली लगी। इसके बाद, आरसीबी ने एंट्री मारी। 3.20 करोड़ रुपये की बोली लगाकर लखनऊ फ्रेंचाइजी ने हाथ खींच लिए।
वेंकटेश को आरसीबी ने 7 करोड़ में खरीदा
फिर उनकी पुरानी फ्रेंचाइजी केकेआर भी बीडिंग वॉर में कूद गई। लेकिन आरसीबी ने पहले से ही वेंकटेश को खरीदने का इरादा कर रखा था। केकेआर ने अय्यर के लिए बोली बढ़ाना शुरू की और 6.80 करोड़ रुपये तक आरसीबी के साथ रस्साकशी जारी रखी। इसके बाद आरसीबी ने 7 करोड़ रुपये की बोली लगाकर अय्यर को खरीद लिया।
आरसीबी के हेड कोच एंडी फ्लावर ने वेंकटेश को खरीदने के बाद कहा कि हम इस खिलाड़ी को काफी ऊंचा रेट करते हैं। हमारी उनसे बात हुई थी। हमारी 2-3 साल से उनपर नजर थी। अब हम उनके साथ काम करने को लेकर उत्साहित हैं।
2021 में हुआ था आईपीएल डेब्यू
वेंकटेश अय्यर ने 2021 में आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए डेब्यू किया था, जब कोरोना के कारण टूर्नामेंट को बीच में ही भारत से बाहर शिफ्ट कर दिया गया था। ओपनिंग करते हुए अय्यर की दमदार पारियों ने फ्रेंचाइजी को फाइनल तक पहुंचाने में अहम रोल निभाया था। हालांकि, टीम फाइनल में चेन्नई सुपर किंग्स से हार गई थी। अय्यर पहली बार केकेआर के अलावा किसी और फ्रेंचाइजी के लिए आईपीएल खेलते नजर आएंगे। डेब्यू के बाद से लगातार 5 सीजन वह केकेआर का ही हिस्सा रहे थे।
अय्यर ने 62 मैच में 137 के स्ट्राइक रेट से 1468 रन बनाए हैं। इस बैटिंग ऑलराउंडर ने हाल ही में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025-26 में 9 मैचों में 105.22 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से 141 रन बनाए हैं।