Australia T20 WC Squad: ऑस्ट्रेलिया को टी20 वर्ल्ड कप से पहले जोर का झटका, पैट कमिंस बाहर; जानें कौन टीम में शामिल

Australia T20 WC Squad: ऑस्ट्रेलिया ने टी20 विश्व कप के लिए 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया। पैट कमिंस बाहर हो गए हैं और स्टीव स्मिथ को जगह नहीं मिली।

Updated On 2026-01-31 12:59:00 IST

पैट कमिंस टी20 विश्व कप 2026 से बाहर हो गए हैं। 

Australia T20 WC Squad: पैट कमिंस अपनी पीठ की चोट की वजह से T20 वर्ल्ड कप से बाहर हो गए, और बेन ड्वारशुइस ने उनकी जगह फाइनल 15 में जगह बनाई। मैथ्यू शॉर्ट को टीम से बाहर कर दिया गया है और उनकी जगह फॉर्म में चल रहे मैट रेनशॉ को लिया गया, और स्टीवन स्मिथ के लिए फाइनल टीम में कोई जगह नहीं।

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने साफ कहा है कि कमिंस को पूरी तरह उबरने के लिए अभी और समय चाहिए। कमिंस को शुरुआती 15 सदस्यीय संभावित स्क्वॉड में शामिल किया गया था, ताकि उन्हें शुरुआती मैचों तक रिकवरी का समय मिल सके लेकिन मेडिकल रिपोर्ट के बाद टीम मैनेजमेंट ने कोई जोखिम नहीं लेने का फैसला किया।

कमिंस टी20 विश्व कप से बाहर

कमिंस ने आखिरी मुकाबला दिसंबर के मध्य में इंग्लैंड के खिलाफ एडिलेड टेस्ट खेला था। वह मैच भी जुलाई के बाद उनका पहला इंटरनेशनल गेम था, जब लोअर बैक में लम्बर स्ट्रेस इंजरी के लक्षण सामने आए थे। एडिलेड टेस्ट के बाद उन्हें आराम दिया गया था, क्योंकि एशेज सीरीज ऑस्ट्रेलिया पहले ही जीत चुका था। जनवरी में आए स्कैन पॉजिटिव रहे लेकिन पूरी फिटनेस अभी बाकी है। माना जा रहा है कि वह IPL तक पूरी तरह फिट हो सकते हैं।

बेन ड्वारशुइस को मिला मौका

कमिंस की जगह टीम में बाएं हाथ के तेज गेंदबाज बेन ड्वारशुइस को शामिल किया गया है। वह पहले प्रोविजनल स्क्वॉड से बाहर रह गए थे, लेकिन अब उन्हें मौका मिला है। चयनकर्ता टोनी डोडेमाइड ने कहा कि ड्वारशुइस नई गेंद से स्विंग, अच्छी गति, विविधता और शानदार फील्डिंग के साथ लोअर ऑर्डर में पावर हिटिंग भी कर सकते हैं। 

वहीं खराब फॉर्म के कारण मैट शॉर्ट को बाहर कर दिया गया। उनकी जगह मैट रेनशॉ को टीम में शामिल किया गया है, जो बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं और स्पिन के खिलाफ बेहतर माने जाते हैं। रेनशॉ ने हाल ही में पाकिस्तान में अपना T20I डेब्यू किया और घरेलू क्रिकेट व बिग बैश लीग में लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है। पिछले साल भारत के खिलाफ अपने वनडे डेब्यू में भी उन्होंने स्पिनर्स के खिलाफ प्रभावित किया था।

टीम मैनेजमेंट का मानना है कि श्रीलंका में होने वाले स्पिन फ्रेंडली मुकाबलों को देखते हुए रेनशॉ मिडिल ऑर्डर को अतिरिक्त मजबूती देंगे।

स्टीव स्मिथ को नहीं मिली जगह

शानदार बिग बैश लीग (BBL) फॉर्म के बावजूद स्टीव स्मिथ को ऑस्ट्रेलिया की T20 वर्ल्ड कप टीम में जगह नहीं मिली है। मार्च 2024 के बाद से स्मिथ ने कोई टी20 इंटरनेशनल नहीं खेला है और पिछली T20 वर्ल्ड कप स्क्वॉड से भी बाहर थे। इस बार उनकी वापसी की मांग तेज थी, लेकिन चयनकर्ताओं ने उन्हें नहीं चुना। टीम मैनेजमेंट स्मिथ को सिर्फ नॉन-बॉलिंग ओपनर मानता है जबकि ओपनिंग में पहले से मिचेल मार्श और ट्रैविस हेड की जोड़ी सेट है। कैमरन ग्रीन और ग्लेन मैक्सवेल भी जरूरत पड़ने पर ओपन कर चुके हैं।

मैक्सवेल को स्क्वॉड में रिजर्व विकेटकीपर विकल्प भी माना गया है जबकि जोश इंग्लिस अकेले स्पेशलिस्ट कीपर हैं। पूर्व विकेटकीपर मैथ्यू वेड कोचिंग स्टाफ में रहेंगे और इमरजेंसी बैकअप भी हो सकते हैं।

Australia squad for T20 World Cup 2026: मिशेल मार्श (कप्तान), जेवियर बार्टलेट, कूपर कोनोली, टिम डेविड, बेन ड्वारशुइस, कैमरून ग्रीन, नाथन एलिस, जोश हेज़लवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस, मैट कुहनेमैन, ग्लेन मैक्सवेल, मैट रेनशॉ, मार्कस स्टोइनिस, एडम ज़म्पा

Tags:    

Similar News