T20 World cup: टी20 वर्ल्ड कप से पहले रोहित शर्मा की टीम इंडिया को सलाह- सोशल मीडिया से दूर रहना बेहतर

T20 World cup 2026: रोहित शर्मा ने टी20 वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया को सोशल मीडिया से दूर रहने की सलाह दी है। उन्होंने कहा कि बाहरी शोर से फोकस टूटता है।

Updated On 2026-01-30 17:28:00 IST

T20 World cup 2026: रोहित शर्मा ने भारतीय क्रिकेट टीम को सलाह दी है। 

T20 World cup 2026: टी20 वर्ल्ड कप जिताने वाले पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने अगली मेजबानी कर रही भारतीय टीम को एक खास मंत्र दिया है कि सोशल मीडिया के शोर से दूरी बनाकर रखो। रोहित का मानना है कि बड़े टूर्नामेंट के दौरान बाहरी आवाजें और बेवजह की चर्चा खिलाड़ियों के फोकस को तोड़ देती।

जियोहॉटस्टार से बातचीत में रोहित शर्मा ने खुलासा किया कि उन्होंने खुद बड़े टूर्नामेंट के दौरान सोशल मीडिया से दूरी बनाई। उन्होंने कहा, 'सोशल मीडिया से दूर रहना आदर्श है। मैं खुद अब भी दूर रहता हूं। बाहर क्या हो रहा है, इसकी खबर मुझे दूसरों से मिल जाती है और मुझे यही ठीक लगता है। 2023 वर्ल्ड कप के दौरान भी मैंने यही किया था। किसी और से कहने से पहले खुद पर लागू किया।'

हालांकि रोहित ने यह नियम टीम पर थोपने की कोशिश नहीं की। उन्होंने बताया कि इस मुद्दे पर राहुल द्रविड़ से भी बात हुई थी, लेकिन दोनों ने माना कि यह बहुत निजी फैसला है। रोहित बोले, 'हमने सोचा टीम से बात करें, लेकिन फिर लगा यह पर्सनल चॉइस है। मैंने किसी पर दबाव नहीं डाला। लेकिन 2-3 खिलाड़ियों ने खुद आकर कहा कि सोशल मीडिया से दूर रहना चाहिए।'

रोहित ने 2023 वर्ल्ड कप कैंपेन को याद करते हुए कहा कि वह टीम के लिहाज से खास था। उन्होंने कहा, 'हम 45 दिन साथ रहे, खूब वक्त बिताया, मस्ती की, एक-दूसरे की टांग खींची। फील्डिंग मेडल जैसी नई चीजें शुरू कीं। टीम का माहौल शानदार था और उसका असर मैदान पर भी दिखा।'

रोहित ने टीम इंडिया के लिए व्यवहार और बॉडी लैंग्वेज को भी अहम बताया। उन्होंने कहा, 'मैं हमेशा चाहता हूं कि टीम इंडिया मैदान पर क्लासी दिखे। लोग पहचानें कि ये भारतीय टीम है। आपका बर्ताव, आपका रवैया है कि सब देश की छवि से जुड़ा है। जीत-हार बाद की बात है, पहले मैदान पर खुद को सही तरीके से पेश करना जरूरी है।'

उन्होंने मजाक में यह भी कहा कि होम वर्ल्ड कप का दबाव अलग होता है। मेरा डर था कि अगर मैच हार गए तो एयरपोर्ट पर लोग फाड़ देंगे। इसलिए सोचा था दो महीने सोशल मीडिया बंद करवा दें, लेकिन फिर छोड़ दिया।

अंत में रोहित ने भरोसा जताया कि मौजूदा टीम इतिहास बना सकती है कि घर में टी20 विश्व कप जीतकर लगातार तीन आईसीसी ट्रॉफी अपने नाम कर सकती है।

Tags:    

Similar News

पाकिस्तान की धमकी हुई हवा: 2 फरवरी को टी20 WC के लिए रवाना होगी टीम, 15 को भारत से मैच