Virat Kohli: 8 घंटे गायब रहा विराट कोहली का इंस्टाग्राम अकाउंट, सुबह होते ही लौटा; 27 करोड़ फॉलोअर्स को राहत
Virat Kohli Instagram account reinstated: विराट कोहली का इंस्टाग्राम अकाउंट रातभर गायब रहने के बाद सुबह बहाल हुआ। अकाउंट गायब होने की वजह पर अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।
विराट कोहली का इंस्टाग्राम अकाउंट शुक्रवार तड़के अचानक गायब हो गया था, जिससे उनके 27 करोड़ फॉलोअर्स बेचैन हो गए थे।
Virat Kohli Instagram account reinstated: भारतीय क्रिकेट के सुपरस्टार विराट कोहली का इंस्टाग्राम अकाउंट शुक्रवार सुबह फिर से एक्टिव हो गया। इससे पहले उनका प्रोफाइल अचानक गायब हो गया था, जिससे उनके 274 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स के बीच भ्रम और अटकलों का दौर शुरू हो गया था। रातभर सोशल मीडिया पर इसी बात की चर्चा चलती रही कि आखिर कोहली का अकाउंट गया कहां।
अकाउंट के अचानक गायब होने से उनके 27 करोड़ फॉलोअर्स परेशान हो गए थे। एक्स और अन्य प्लेटफॉर्म पर तरह-तरह की बातें होने लगीं थीं। किसी ने हैकिंग की आशंका जताई तो किसी ने इसे जानबूझकर लिया गया ब्रेक बताया। मीम्स और मैसेज की बाढ़ आ गई थी। हालांकि, अकाउंट वापस आने के बाद भी विराट कोहली या उनकी मैनेजमेंट टीम की तरफ से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया। अब तक साफ नहीं हो पाया है कि यह तकनीकी गड़बड़ी थी या अकाउंट को अस्थायी रूप से डिएक्टिवेट किया गया था।
दिलचस्प बात यह भी रही कि इसी दौरान विराट के भाई विकास कोहली का इंस्टाग्राम अकाउंट भी डिएक्टिवेट दिखा। सुबह विराट का अकाउंट तो वापस आ गया लेकिन खबर लिखे जाने तक विकास कोहली का प्रोफाइल अभी भी बंद था। इससे सस्पेंस और गहरा गया।
क्रिकेट की बात करें तो विराट कोहली इस समय सिर्फ वनडे फॉर्मेट में भारत के लिए खेल रहे। उनका इंटरनेशनल करियर बेहद शानदार रहा। कोहली ने अब तक भारत के लिए 28215 रन बनाए हैं। तीनों फॉर्मेट मिलाकर उनका औसत 52.73 का है, जो उनकी निरंतरता को दिखाता।
सेंचुरी के मामले में भी कोहली दिग्गजों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 85 शतक लगाए हैं। इस लिस्ट में उनसे आगे सिर्फ सचिन तेंदुलकर हैं, जिनके नाम 100 शतक दर्ज हैं। हाल ही में कोहली ने कुमार संगकारा को पीछे छोड़ते हुए इंटरनेशनल क्रिकेट में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया है। अब वह सिर्फ सचिन तेंदुलकर से पीछे हैं।