पाकिस्तान की धमकी हुई हवा: 2 फरवरी को टी20 WC के लिए रवाना होगी टीम, 15 को भारत से मैच
Pakistan T20 World cup 2026: पाकिस्तान टीम 2 फरवरी को टी20 वर्ल्ड कप के लिए श्रीलंका रवाना होगी। बहिष्कार और भारत के खिलाफ मैच छोड़ने की अटकलें खत्म होती दिख रहीं। PCB ने आईसीसी और भविष्य के हितों को देखते हुए पीछे हटने का फैसला नहीं किया।
पाकिस्तान टीम 2 फरवरी को टी20 वर्ल्ड कप के लिए श्रीलंका रवाना होगी।
Pakistan T20 World cup 2026: टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की ओर से उठे बहिष्कार के सुर अब थमते नजर आ रहे। एक हफ्ते तक चले सियासी ड्रामे के बाद संकेत साफ हैं कि पाकिस्तान टीम टूर्नामेंट से पीछे नहीं हटेगी। रिपोर्ट के मुताबिक, सलमान अली आगा की कप्तानी वाली पाकिस्तान टीम 2 फरवरी की सुबह कोलंबो के लिए रवाना होगी।
पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, पीसीबी ने पहले ही टीम के यात्रा इंतजाम पूरे कर लिए। इसका मतलब यह है कि न तो टूर्नामेंट का बहिष्कार होगा और न ही 15 फरवरी को भारत के खिलाफ होने वाला हाई-वोल्टेज मुकाबला टलेगा। दिलचस्प बात यह है कि पिछले हफ्ते जब पाकिस्तान ने अपनी टी20 वर्ल्ड कप टीम का ऐलान किया था, तब भी बोर्ड ने अपनी भागीदारी को लेकर कोई साफ बयान नहीं दिया था।
सूत्रों के मुताबिक, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के उस रुख का समर्थन जरूर किया था, जिसमें भारत में खेलने को लेकर सुरक्षा चिंताओं का हवाला दिया गया था। लेकिन पीसीबी इससे आगे कोई ठोस कदम नहीं उठा सका। वजह साफ है कि ऐसा करने से उसकी आईसीसी में स्थिति और भविष्य के हितों पर असर पड़ सकता था।
एक अहम पहलू यह भी है कि बीसीसीआई, पीसीबी और आईसीसी के बीच पहले से एक त्रिपक्षीय समझौता मौजूद है। इसके तहत 2027 तक आईसीसी टूर्नामेंट में भारत-पाकिस्तान के सभी मुकाबले न्यूट्रल वेन्यू पर खेले जाने हैं। इसी वजह से पाकिस्तान का पूरा टी20 वर्ल्ड कप शेड्यूल श्रीलंका में रखा गया है। इसमें फाइनल भी शामिल है, बशर्ते टीम वहां तक पहुंचे।
एक सूत्र ने सवाल उठाया, 'जब पाकिस्तान के सारे मैच श्रीलंका में हैं, तो फिर टूर्नामेंट या भारत के खिलाफ मैच के बहिष्कार का आधार ही क्या है?' हालांकि मीडिया में यह अटकलें तेज थीं कि पाकिस्तान टीम आखिरी वक्त पर टूर्नामेंट से हट सकती है या भारत के खिलाफ मुकाबला छोड़ सकती है, लेकिन पीसीबी के एक अंदरूनी सूत्र ने इन खबरों को अफवाह बताया।
सूत्र के मुताबिक, पीसीबी चेयरमैन मोहसिन नक़वी ने प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ से मुलाकात के दौरान साफ किया था कि जो भी फैसला लिया जाए, वह पाकिस्तान क्रिकेट के स्थिर और सुरक्षित भविष्य को ध्यान में रखकर हो। साथ ही आईसीसी और अन्य सदस्य बोर्डों के साथ रिश्ते भी खराब नहीं होने चाहिए। अब तस्वीर लगभग साफ है कि पाकिस्तान टी20 वर्ल्ड कप खेलेगा और क्रिकेट फैंस को भारत-पाकिस्तान मुकाबला देखने को मिलेगा।