IND vs NZ Score: कॉनवे-सिफर्ट ने पारी शुरू की, अर्शदीप की गेंद पर लगातार 3 चौके, न्यूजीलैंड का स्कोर- 14/0

IND vs NZ Live score: भारत और न्यूजीलैंड के बीच विशाखापट्टनम में चौथा टी20 खेला जा रहा। भारत पहले ही सीरीज में 3-0 की अजेय लीड ले चुका है।

Updated On 2026-01-28 19:08:00 IST

India vs New zealand 4th T20I Live score: भारत-न्यूजीलैंड के बीच चौथा टी20 वाइजैग में। 

India vs new zealand 4th T20I LIve score: भारत और न्यूजीलैंड के बीच वाइजैग में चौथा टी20 खेला जा रहा। टॉस हारने के बाद न्यूजीलैंड की टीम पहले बल्लेबाजी कर रही है। अर्शदीप सिंह ने पहला ओवर फेंका और इसमें कुल 14 रन आए। इससे पहले, भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का निर्णय लिया। भारतीय टीम में एक बदलाव हुआ। ईशान किशन नहीं खेल रहे हैं और उनके स्थान पर अर्शदीप सिंह को प्लेइंग-11 में शामिल किया गया है। 

टॉस के बाद सूर्यकुमार यादव ने कहा कि हमारी टीम में एक बदलाव हुआ है। यहां ड्यू का असर होगा। हम चाहते हैं कि टीम अपने अच्छे प्रदर्शन को बरकरार रखे और लोगों का मनोरंजन करे। न्यूजीलैंड ने भी बदलाव किया है। काइल जेमिसन के स्थान पर जैक फॉल्क्स टीम में आए हैं। 

भारत पहले ही सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त हासिल कर चुका है, ऐसे में भारतीय टीम प्रयोग कर सकती है। इस सीरीज के फौरन बाद भारतीय टीम को टी20 विश्व कप में उतरना है। ऐसे में जसप्रीत बुमराह को चौथे टी20 में आराम दिया जा सकता है। 

वाइजैग में भारत का रिकॉर्ड अच्छा रहा है। यहां खेले गए चार टी-20 में से टीम इंडिया ने 3 में जीत दर्ज की है जबकि एकमात्र हार ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आई थी। हार्दिक पंड्या को वर्कलोड के तहत आराम दिया जा सकता है। 

दोनों टीमों की प्लेइंग-11

भारत: 1 संजू सैमसन (विकेट कीपर), 2 अभिषेक शर्मा, 3 सूर्यकुमार यादव (कप्तान), 4 हार्दिक पांड्या, 5 शिवम दुबे, 6 रिंकू सिंह, 7 हर्षित राणा, 8 कुलदीप यादव, 9 अर्शदीप सिंह, 10 जसप्रीत बुमराह, 11 रवि बिश्नोई। 

न्यूजीलैंड: 1 टिम सीफ़र्ट (विकेट कीपर), 2 डेवोन कॉनवे, 3 रचिन रवींद्र, 4 ग्लेन फिलिप्स, 5 डेरिल मिशेल, 6 मार्क चैपमैन, 7 मिशेल सेंटनर (कप्तान), 8 जैक फाउल्केस, 9 मैट हेनरी, 10 जैकब डफी, 11 ईश सोढ़ी।

Live Updates
2026-01-28 19:08 IST

IND vs NZ Live score: न्यूजीलैंड का पहले ओवर के बाद स्कोर- 14/0

टिम सिफर्ट और डेवॉन कॉनवे ने न्यूजीलैंड के लिए पारी शुरू की और पहले ही ओवर में सिफर्ट ने लगातार तीन चौके मारे। 

2026-01-28 18:03 IST

IND vs NZ Live score: भारत और न्यूजीलैंड के बीच चौथा टी20 आज

भारत-न्यूजीलैंड के बीच अब से कुछ देर बाद वाइजैग में चौथा टी20 शुरू होगा। टॉस शाम 6.30 बजे होगा जबकि मैच 7 बजे से शुरू होगा। भारत पहले ही सीरीज में 3-0 से आगे है। 

Tags:    

Similar News