IND vs NZ Playing XI: क्या संजू सैमसन चौथे टी20 में ओपनिंग करेंगे? भारत की प्लेइंग-11 में हो सकते 3 बदलाव

IND vs NZ 4th T20I Playing XI: भारत और न्यूजीलैंड के बीच विशाखापट्टनम में चौथा टी20 खेला जाएगा। संजू सैमसन ओपनिंग करेंगे या नहीं? ये सवाल है। भारतीय टीम की प्लेइंग-11 में बड़ा बदलाव हो सकता।

Updated On 2026-01-28 16:03:00 IST

IND vs NZ 4th T20I Playing XI: भारत की प्लेइंग-11 में हो सकते तीन बदलाव। 

IND vs NZ 4th T20I Playing XI: भारत और न्यूजीलैंड के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का चौथा मुकाबला बुधवार को विशाखापट्टनम के एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। भारत पहले ही लगातार तीन मैच जीतकर सीरीज अपने नाम कर चुका, ऐसे में यह मुकाबला टीम मैनेजमेंट के लिए प्रयोग करने का बेहतरीन मौका माना जा रहा।

भारतीय खेमे में सबसे बड़ा सवाल संजू सैमसन को लेकर है। ओपनिंग करते हुए संजू इस सीरीज में पूरी तरह फ्लॉप रहे हैं। तीन पारियों में उनके स्कोर 10, 6 और 0 रहे हैं। खासतौर पर इनस्विंग गेंदों के खिलाफ उनकी कमजोरी एक बार फिर खुलकर सामने आई। सीरीज जीतने के बाद भी टीम उन्हें एक और मौका देती है या बदलाव करती है, इस पर सबकी नजर रहेगी।

अक्षर चौथे टी20 में खेल सकते

भारत कुछ खिलाड़ियों को आराम भी दे सकता। अक्षर पटेल, जो नागपुर में पहले टी20 के दौरान फील्डिंग करते हुए हाथ में चोट लगा बैठे थे, मैच की पूर्व संध्या पर नेट्स में पूरी तरह फिट नजर आए। उन्होंने बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों की प्रैक्टिस की। ऐसे में अक्षर की वापसी संभव है और हार्दिक पंड्या को आराम दिया जा सकता है, जिन्होंने अब तक तीनों मुकाबले खेले हैं।

वरुण-अर्शदीप की भी वापसी हो सकती

इसके अलावा वरुण चक्रवर्ती और अर्शदीप सिंह की वापसी भी हो सकती। गुवाहाटी मैच से बाहर रहे इन दोनों गेंदबाजों को फिर मौका मिल सकता। वर्कलोड को देखते हुए जसप्रीत बुमराह को भी आराम दिया जा सकता है, जिसकी जगह हर्षित राणा खेल सकते हैं।

भारत की संभावित प्लेइंग XI: संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या/अक्षर पटेल, रिंकू सिंह, अर्शदीप सिंह, रवि बिश्नोई/वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह/हर्षित राणा।

न्यूजीलैंड के लिए हालात कहीं ज्यादा मुश्किल हैं। टी20 वर्ल्ड कप से पहले टीम का बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों विभाग लड़खड़ाया हुआ दिख रहा। अब तक की तीनों मैचों में कीवी टीम भारत के सामने पूरी तरह फीकी रही है।

टीम को अपनी बल्लेबाजी क्रम में तुरंत बदलाव करने की जरूरत है। डैरिल मिचेल इस वक्त उनके सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज हैं और उन्हें ऊपर भेजा जाना चाहिए। वह नंबर-3 या यहां तक कि ओपनिंग भी कर सकते हैं। रचिन रवींद्र या मार्क चैपमैन में से किसी एक को नीचे खिसकाया जा सकता है। डेवोन कॉनवे भी खराब फॉर्म के चलते खतरे में हैं।

न्यूजीलैंड ने क्रिस्टियन क्लार्क और टिम रॉबिन्सन को आखिरी दो मैचों से रिलीज कर दिया। फिन एलन अभी टीम से नहीं जुड़े हैं। गेंदबाजी में भी बदलाव संभव है, जहां लॉकी फर्ग्यूसन की जगह जैकब डफी या काइल जैमीसन को मौका मिल सकता है।

न्यूजीलैंड की संभावित प्लेइंग XI: डैरिल मिचेल/डेवोन कॉनवे, टिम सीफर्ट (विकेटकीपर), रचिन रवींद्र, ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन, जेम्स नीशम, मिचेल सैंटनर (कप्तान), काइल जैमीसन/लॉकी फर्ग्यूसन, मैट हेनरी, इश सोढ़ी, जैकब डफी।

Tags:    

Similar News