IND vs NZ: सैमसन vs ईशान की जंग हुई तेज, सीरीज जीत चुका भारत बेंच स्ट्रेंथ को परखेगा

India vs New Zealand 4th T20I: भारत और न्यूजीलैंड के बीच चौथा टी20 बुधवार को विशाखापट्टनम में खेला जाएगा। भारत पहले ही सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त ले चुका है। ऐसे में चौथे टी20 में बेंच स्ट्रेंथ को आजमाया जा सकता है। संजू सैमसन के लिए अगले दो मैच बेहद अहम।

Updated On 2026-01-27 18:48:00 IST

भारत और न्यूजीलैंड के बीच चौथा टी20 विशाखापट्टनम में बुधवार को। 

India vs New Zealand 4th T20I: टी20 वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया का एक सवाल फिर चर्चा में है वो ये कि प्लेइंग-11 में संजू सैमसन रहेंगे या ईशान किशन? जब वर्ल्ड कप की टीम चुनी गई थी, तब ईशान किशन को सिर्फ बैक-अप विकेटकीपर के तौर पर रखा गया था। उन्होंने 2023 के बाद कोई टी20 इंटरनेशनल नहीं खेला था और आखिरी वक्त पर टीम कॉम्बिनेशन बदलने के कारण उनकी एंट्री हुई थी। लेकिन अब हालात पूरी तरह बदल चुके

तिलक वर्मा की अचानक लगी चोट ने ईशान किशन के लिए दरवाजा खोला। उन्हें न्यूज़ीलैंड के खिलाफ नंबर-3 पर बल्लेबाज़ी का मौका मिला और उन्होंने इस मौके को दोनों हाथों से पकड़ लिया। दूसरे टी20 में किशन ने सिर्फ 32 गेंदों में 76 रन ठोक दिए। वहीं तीसरे मैच में 13 गेंदों पर 28 रन बनाए। उनकी यह पारियां सिर्फ रन नहीं थीं, बल्कि एक मजबूत दावा भी थीं।

सैमसन vs ईशान की जंग हुई तेज

दूसरी तरफ संजू सैमसन का बल्ला शुरुआती तीन मैचों में शांत रहा। पहले तीन टी20 में उनके स्कोर रहे-10, 6 और 0। इसके बाद बहस तेज हो गई है कि जब तिलक वर्मा फिट होकर लौटेंगे, तो क्या ईशान किशन उनकी जगह प्लेइंग-11 में बने रहेंगे? हालांकि, तिलक की रिकवरी में हो रही देरी ने संजू सैमसन को एक और मौका दे दिया। बीच में मिडिल ऑर्डर की तैयारी करने के बाद संजू फिर से ओपनिंग पर लौटे हैं। अब उनके पास खुद को साबित करने के लिए 2 और मैच हो सकते हैं।

सीरीज़ भले ही भारत जीत चुका हो लेकिन न्यूज़ीलैंड की टीम अब मजबूत होती दिख रही। जेम्स नीशम और लॉकी फर्ग्यूसन टीम से जुड़ चुके। टिम रॉबिन्सन और क्रिस्टियन क्लार्क, जो वर्ल्ड कप स्क्वॉड का हिस्सा नहीं हैं, उन्हें रिलीज़ कर दिया गया है। फिन एलन आखिरी टी20 से पहले तिरुवनंतपुरम पहुंचेंगे।

किन खिलाड़ियों पर रहेगी नजर

अभिषेक शर्मा इस समय टी20 क्रिकेट की परिभाषा बदल रहे। 2025 की शुरुआत से उन्होंने टी20 इंटरनेशनल में 1011 रन बना लिए। औसत 45.95 और स्ट्राइक रेट 202 से ऊपर है। 24 पारियों में 8 अर्धशतक, और सबसे धीमी फिफ्टी भी सिर्फ 25 गेंदों में। खास बात यह है कि भारत सिर्फ उन पर निर्भर नहीं है। रायपुर में जब अभिषेक पहली गेंद पर आउट हुए, तब ईशान किशन और सूर्यकुमार यादव ने 209 रन का लक्ष्य 15.2 ओवर में हासिल कर लिया।

न्यूज़ीलैंड की नजरें लॉकी फर्ग्यूसन की वापसी पर होंगी। पिंडली की चोट के कारण वह लंबे समय से बाहर थे और अब वापसी कर रहे हैं।

दोनों देशों की संभावित प्लेइंग-11

भारत: संजू सैमसन, अभिषेक शर्मा, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, रिंकू सिंह, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती।

न्यूज़ीलैंड: टिम सिफर्ट, डेवोन कॉनवे, रचिन रवींद्र, ग्लेन फिलिप्स, डैरिल मिचेल, मार्क चैपमैन, जेम्स नीशम, मिचेल सैंटनर (कप्तान), मैट हेनरी, लॉकी फर्ग्यूसन, ईश सोढ़ी।

कैसा रहेगा पिच का मिजाज?

विशाखापट्टनम की पिच आमतौर पर बल्लेबाज़ों की मददगार रहती है। आखिरी टी20 यहां 200 से ज्यादा रन का रहा था, ऐसे में एक और हाई-स्कोरिंग मुकाबले की उम्मीद है।

Tags:    

Similar News