T20 World cup: मुझे गाली दी गई...पाकिस्तान के पूर्व कोच ने क्यों डिलीट किया टी20 वर्ल्ड कप वाला पोस्ट, खुद बताई वजह
T20 World cup: पाकिस्तान के पूर्व कोच जेसन गिलेस्पी ने बांग्लादेश के टी20 विश्व कप से बाहर होने पर सवाल उठाया था। ऑनलाइन ट्रोल होने के बाद पोस्ट डिलीट करना पड़ा। आईसीसी ने सुरक्षा आकलन के आधार पर फैसले का बचाव किया।
पाकिस्तान के पूर्व कोच ने क्यों डिलीट किया टी20 वर्ल्ड कप वाला पोस्ट, जानें।
T20 World cup: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज और पाकिस्तान के पूर्व हेड कोच जेसन गिलेस्पी ने आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2026 से बांग्लादेश के बाहर होने को लेकर किए गए अपने सोशल मीडिया पोस्ट को डिलीट करने की वजह सार्वजनिक कर दी। गिलेस्पी का कहना है कि उन्होंने सिर्फ एक साधारण सवाल पूछा था लेकिन इसके बदले उन्हें ऑनलाइन गालियों और तीखी प्रतिक्रियाओं का सामना करना पड़ा, जिसके बाद उन्होंने पोस्ट हटा दिया।
पूरा मामला तब शुरू हुआ जब आईसीसी ने शनिवार को बांग्लादेश की जगह स्कॉटलैंड को टी20 वर्ल्ड कप 2026 में शामिल करने की आधिकारिक घोषणा की। रिपोर्ट्स के मुताबिक, बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने भारत में खेलने को लेकर सुरक्षा चिंताओं का हवाला दिया था और अपने मैच न्यूट्रल वेन्यू, खासतौर पर श्रीलंका में कराने की मांग की थी। हालांकि, आईसीसी ने इस मांग को नहीं माना।
इसी फैसले को लेकर गिलेस्पी ने एक्स (पहले ट्विटर) पर सवाल उठाया था। अब डिलीट हो चुके पोस्ट में उन्होंने लिखा था कि क्या आईसीसी ने बताया है कि बांग्लादेश भारत के बाहर अपने मैच क्यों नहीं खेल सकता था? मुझे याद है कि भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान में खेलने से इनकार किया था और तब उन्हें बाहर मैच खेलने की इजाजत मिली थी। कोई इसे समझा सकता है?
गिलेस्पी का कहना था कि उनका मकसद किसी पर आरोप लगाना नहीं, बल्कि यह जानना था कि अलग-अलग मामलों में फैसले कैसे लिए जाते हैं। लेकिन पोस्ट के बाद उन्हें सोशल मीडिया पर कड़ी आलोचना और निजी हमलों का सामना करना पड़ा। जब एक यूजर ने उनसे पोस्ट हटाने की वजह पूछी, तो गिलेस्पी ने साफ जवाब दिया कि क्योंकि एक साधारण सवाल पूछने पर मुझे गालियां दी गईं।
इस बीच आईसीसी ने अपने फैसले का विस्तृत बचाव भी किया। बोर्ड ने कहा कि बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के साथ करीब तीन हफ्ते तक बातचीत चली। इस दौरान आईसीसी ने आंतरिक और बाहरी सुरक्षा विशेषज्ञों से स्वतंत्र सुरक्षा आकलन भी कराया।
आईसीसी के बयान में कहा गया, 'हमने केंद्र और राज्य स्तर की सुरक्षा व्यवस्था, ऑपरेशनल प्लान और अतिरिक्त सुरक्षा प्रोटोकॉल साझा किए। सभी आकलनों में यह पाया गया कि भारत में बांग्लादेश टीम, अधिकारियों या फैंस के लिए कोई विश्वसनीय या प्रमाणित सुरक्षा खतरा नहीं है।'
आईसीसी ने यह भी साफ किया कि टूर्नामेंट के शेड्यूल की पवित्रता बनाए रखने के लिए यह फैसला जरूरी था। अंततः बातचीत विफल रहने के बाद स्कॉटलैंड को बांग्लादेश की जगह शामिल किया गया। यह मामला अब सिर्फ क्रिकेट तक सीमित नहीं रहा। फैसलों में समानता, सुरक्षा के मानक और सोशल मीडिया पर बहस की सीमाएं, तीनों पर सवाल खड़े हो गए हैं।