T20 World cup: टी20 वर्ल्ड कप में नहीं होगा भारत vs पाकिस्तान मैच, पड़ोसी मुल्क चलेगा गंदी चाल!
ind vs pak t20 world cup: आईसीसी के फैसले से नाराज़ पाकिस्तान सरकार टी20 वर्ल्ड कप से हटने पर विचार कर रही। बांग्लादेश को टूर्नामेंट से बाहर किए जाने को सौतेला व्यवहार बताया गया है।
पाकिस्तान टी20 विश्व कप में भारत के खिलाफ मैच से हट सकता है।
ind vs pak t20 world cup: पाकिस्तान के टी20 वर्ल्ड कप 2026 में खेलने को लेकर सस्पेंस अभी खत्म नहीं हुआ। भले ही पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने रविवार को अपनी 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया हो, लेकिन आखिरी फैसला अब भी पाकिस्तान सरकार के हाथ में है। ताजा रिपोर्ट्स के मुताबिक, सरकार आईसीसी के रवैये से नाराज़ है और बांग्लादेश के साथ हुए व्यवहार को लेकर पाकिस्तान टीम को टूर्नामेंट से हटने का निर्देश दे सकती।
जियो न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान सरकार आईसीसी द्वारा बांग्लादेश के साथ किए गए सौतेले व्यवहार से बेहद असंतुष्ट है। इसी वजह से यह संभावना जताई जा रही है कि पाकिस्तान को भी टी20 वर्ल्ड कप से बाहर रहने को कहा जा सकता। सोमवार को प्रधानमंत्री और पीसीबी अधिकारियों के बीच होने वाली बैठक में इस पर अंतिम और बाध्यकारी फैसला लिया जाएगा।
दरअसल, शनिवार को आईसीसी ने बड़ा फैसला लेते हुए बांग्लादेश को टी20 वर्ल्ड कप से बाहर कर दिया था। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने भारत में सुरक्षा को लेकर चिंता जताते हुए टीम भेजने से इनकार किया था। हालांकि, आईसीसी ने स्वतंत्र सुरक्षा आकलन के बाद कहा कि भारत के सभी वेन्यू सुरक्षित हैं और इसी आधार पर बांग्लादेश को हटाकर स्कॉटलैंड को टूर्नामेंट में शामिल कर लिया गया।
इस फैसले के बाद पाकिस्तान इकलौता आईसीसी सदस्य देश था जिसने खुलकर बांग्लादेश का समर्थन किया। पीसीबी और पाकिस्तान सरकार दोनों ने इसे नाइंसाफी करार दिया। रिपोर्ट में एक वरिष्ठ सरकारी सूत्र के हवाले से कहा गया है कि यह मामला सिर्फ क्रिकेट का नहीं, बल्कि सिद्धांतों का है। उनका कहना है कि जब भारत को वेन्यू चुनने की आज़ादी मिलती है, तो बांग्लादेश जैसे देशों को सुरक्षा कारणों के बावजूद राहत क्यों नहीं दी जाती।
दिलचस्प बात यह है कि पाकिस्तान के सभी मैच पहले से तय समझौते के तहत श्रीलंका में होने हैं, इसके बावजूद सरकार टीम को वर्ल्ड कप में भेजने से रोक सकती। सूत्रों का मानना है कि सरकार इस पूरे मुद्दे को अंतरराष्ट्रीय खेलों में दोहरे मापदंड के तौर पर देख रही।
वहीं, समा टीवी और अन्य पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अगर पाकिस्तान टूर्नामेंट में खेलने का फैसला करता भी है, तो पीसीबी कुछ प्रतीकात्मक कदम उठा सकता है। इनमें मैचों के दौरान काली पट्टी बांधना, 15 फरवरी को भारत के खिलाफ होने वाले मैच का बहिष्कार करना या हर जीत को बांग्लादेशी फैंस को समर्पित करना शामिल है।
अब सबकी निगाहें प्रधानमंत्री की बैठक पर टिकी हैं, जहां यह तय होगा कि पाकिस्तान T20 वर्ल्ड कप खेलेगा या बांग्लादेश के समर्थन में बड़ा कदम उठाएगा।