T20 World cup: बांग्लादेश को फिर झटका, पत्रकारों के एक्रिडिटेशन रद्द; ICC ने कहा- सबको जगह कैसे दें
T20 World cup 2026: भारत में टी20 वर्ल्ड कप से बांग्लादेश के हटने के बाद आईसीसी ने बांग्लादेशी पत्रकारों की एक्रेडिटेशन प्रक्रिया की समीक्षा शुरू की। देश-कोटा और टीम की गैर-मौजूदगी के चलते कई अर्जियां खारिज कर दी गईं।
आईसीसी ने बांग्लादेश पत्रकारों के एक्रेडिटेशन कैंसिल कर दिए हैं।
T20 World cup 2026: आईसीसी ने भारत में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए बांग्लादेशी पत्रकारों की मीडिया मान्यता (एक्रेडिटेशन) प्रक्रिया की फिर से समीक्षा शुरू कर दी। यह कदम ऐसे समय उठाया गया, जब बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए टूर्नामेंट से हटने का फैसला किया। इसके बाद कई बांग्लादेशी पत्रकारों ने आरोप लगाया कि उनकी एक्रेडिटेशन अर्जियां खारिज कर दी गईं।
आईसीसी सूत्रों के मुताबिक, टीम के हटने से आवेदन संख्या और शेड्यूल में बदलाव आया, इसलिए पूरी प्रक्रिया को दोबारा व्यवस्थित किया जा रहा है। आईसीसी सूत्रों ने बताया कि रिक्वेस्ट की संख्या और कार्यक्रम में बदलाव हुआ। उसी के अनुसार एक्रेडिटेशन लिस्ट पर काम किया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार, टी20 वर्ल्ड कप के लिए करीब 80–90 बांग्लादेशी पत्रकारों ने आवेदन किया था। सूत्रों का कहना है कि अगर बांग्लादेश की टीम टूर्नामेंट में खेलती भी, तब भी सभी आवेदनों को मंजूरी देना संभव नहीं होता। आईसीसी देश-कोटा के आधार पर एक सीमा तय करता है। सूत्रों ने कहा, 'किसी भी देश से अधिकतम 40 पत्रकारों से ज्यादा को अनुमति नहीं दी जा सकती। मेजबान बोर्ड की सिफारिशों के आधार पर ही अंतिम फैसला होता है।'
इस बीच ढाका में बीसीबी के मीडिया मैनेजर अमजद हुसैन ने कहा कि इस मुद्दे को आईसीसी के सामने उठाया गया है। अमजद हुसैन ने कहा, 'यह फैसला कल ही आया है। हमने इसकी पूरी जानकारी मांगी है और कारण जानना चाहते हैं। यह एक आंतरिक और गोपनीय मामला है।'
सूत्रों के मुताबिक, अब बांग्लादेशी पत्रकारों को नई सिरे से एक्रेडिटेशन के लिए आवेदन करना होगा। हर आवेदन को केस-दर-केस आधार पर परखा जाएगा। एक वरिष्ठ बांग्लादेशी पत्रकार ने बताया, 'मैंने 8–9 आईसीसी वर्ल्ड कप कवर किए हैं। पहली बार मेरा आवेदन खारिज हुआ है। अब बीसीबी से स्पष्टता का इंतजार है, उसके बाद दोबारा आवेदन करेंगे।ट
आईसीसी का आकलन था कि भारत में बांग्लादेशी टीम को किसी तरह का सुरक्षा खतरा नहीं था लेकिन इसके बावजूद बीसीबी ने यात्रा न करने का फैसला लिया। इसके बाद आईसीसी ने टूर्नामेंट में बांग्लादेश की जगह स्कॉटलैंड को शामिल कर लिया। टी20 वर्ल्ड कप की शुरुआत 7 फरवरी से हो रही।