ind vs nz: ईशान किशन क्यों चौथे टी20 से हो गए आउट? कप्तान सूर्यकुमार ने किया डराने वाला खुलासा

ind vs nz: ईशान किशन को चोट के कारण चौथे टी20 में आराम दिया गया। उनकी जगह तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह की वापसी हुई। भारत पहले ही सीरीज जीत चुका है।

Updated On 2026-01-28 19:18:00 IST

ईशान किशन चौथे टी20 में क्यों नहीं खेल रहे। 

ind vs nz: भारत और न्यूजीलैंड के बीच विशाखापत्तनम में खेले जा रहे चौथे टी20 मुकाबले में भारतीय प्लेइंग इलेवन में एक अहम बदलाव देखने को मिला। विकेटकीपर-बल्लेबाज ईशान किशन इस मैच में नहीं खेल रहे, जिसकी वजह कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस के वक्त साफ की। सूर्या के मुताबिक, ईशान को पिछले मैच के दौरान हल्की चोट (निगल) लग गई थी, इसी कारण उन्हें एहतियातन आराम दिया गया।

ईशान किशन इस सीरीज में भारत के लिए नंबर-3 पर बल्लेबाजी कर रहे थे और उनका प्रदर्शन भी शानदार रहा था। दूसरे टी20 में उन्होंने सिर्फ 32 गेंदों पर 76 रन की विस्फोटक पारी खेलकर प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड जीता था। ऐसे में उनका बाहर होना भारत के लिए बड़ा झटका माना जा रहा।

ईशान की जगह टीम में बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह की वापसी हुई। अर्शदीप को गुवाहाटी में खेले गए तीसरे टी20 में आराम दिया गया था। वह भारत के लिए टी20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं, ऐसे में उनकी वापसी से गेंदबाजी को मजबूती मिली है।

टॉस के बाद कप्तान सूर्यकुमार यादव ने कहा, 'ईशान किशन को पिछले मैच में निगल हुआ था, इसलिए अर्शदीप उनकी जगह आए हैं। अक्षर पटेल को अभी थोड़ा और वक्त चाहिए, उम्मीद है वह अगले मैच में दिखेंगे।'

ईशान के बाहर होने के बाद सबसे बड़ा सवाल यह है कि नंबर-3 पर कौन बल्लेबाजी करेगा। इस मैच में सूर्यकुमार यादव खुद ऊपर बल्लेबाजी करते नजर आ सकते हैं, जिससे मिडिल ऑर्डर का संतुलन बदला है। न्यूजीलैंड की टीम ने भी चौथे टी20 के लिए एक बदलाव किया है। कीवी टीम सीरीज पहले ही गंवा चुकी है, लेकिन वर्ल्ड कप से पहले वह अपने संयोजन को परखने में जुटी है।

भारत पहले ही पांच मैचों की सीरीज में अजेय बढ़त बना चुका है, ऐसे में यह मुकाबला बेंच स्ट्रेंथ और खिलाड़ियों के रोटेशन के लिहाज से अहम है। वहीं ईशान किशन की चोट कितनी गंभीर है, इस पर अब सबकी नजरें रहेंगी, क्योंकि अगले मैच और आगे के टूर्नामेंट उनके लिए बेहद अहम हैं।

Tags:    

Similar News