T20 वर्ल्ड कप से पहले अमेरिका को झटका: स्टार बैटर फिक्सिंग में फंसा, आईसीसी ने किया सस्पेंड
आईसीसी ने अमेरिका के बल्लेबाज एरॉन जोन्स को भ्रष्टाचार के आरोपों में सस्पेंड किया। मैच फिक्सिंग और जांच में सहयोग न करने जैसे गंभीर आरोप लगे।
अमेरिका के बल्लेबाज और पूर्व कप्तान एरॉन जोन्स गंभीर आरोपों में अस्थायी रूप से सस्पेंड कर दिया।
Aaron Jones icc suspends: टी20 वर्ल्ड कप 2026 से ठीक पहले अमेरिका क्रिकेट को बड़ा झटका लगा। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने अमेरिका के बल्लेबाज और पूर्व कप्तान एरॉन जोन्स को भ्रष्टाचार से जुड़े गंभीर आरोपों में अस्थायी रूप से सस्पेंड कर दिया। जोन्स पर मैच फिक्सिंग और जांच में सहयोग न करने समेत कई आरोप लगे हैं। आईसीसी ने साफ किया है कि यह कार्रवाई तुरंत प्रभाव से लागू होगी।
आईसीसी की ओर से जारी बयान के मुताबिक, एरॉन जोन्स पर 5 आरोप लगाए गए। इनमें से तीन आरोप क्रिकेट वेस्टइंडीज के एंटी-करप्शन कोड के तहत हैं, जबकि दो आरोप ICC के एंटी-करप्शन कोड से जुड़े हैं। अधिकतर मामले 2023-24 के Bim10 टूर्नामेंट से जुड़े हैं, जो क्रिकेट वेस्टइंडीज के अधिकार क्षेत्र में आता है।
आईसीसी ने बयान में कहा, 'यह मामले एक व्यापक जांच का हिस्सा हैं और आने वाले समय में अन्य लोगों के खिलाफ भी आरोप लगाए जा सकते। एरॉन जोन्स को तुरंत प्रभाव से सभी तरह की क्रिकेट गतिविधियों से निलंबित किया गया है और उन्हें 28 जनवरी 2026 से 14 दिनों के भीतर इन आरोपों पर जवाब देना होगा।'
आरोपों के मुताबिक, जोन्स पर मैच को फिक्स करने या अनुचित तरीके से प्रभावित करने की कोशिश, भ्रष्टाचार से जुड़ी पेशकशों की जानकारी नहीं देने, जांच में सहयोग से इनकार करने और सबूत छिपाने या उनके साथ छेड़छाड़ करने जैसे गंभीर आरोप हैं।
31 साल के एरॉन जोन्स हाल ही में टी20 वर्ल्ड कप की तैयारी के लिए श्रीलंका में ट्रेनिंग कर रहे 18 सदस्यीय यूएसए स्क्वॉड का हिस्सा थे। लेकिन निलंबन के बाद वह अब चयन के लिए अयोग्य हो गए हैं। यूएसए ने अभी तक वर्ल्ड कप के लिए अपनी अंतिम टीम का ऐलान नहीं किया है।
यह घटना यूएसए क्रिकेट के लिए इसलिए भी बड़ा झटका मानी जा रही है क्योंकि जोन्स टीम के सबसे भरोसेमंद बल्लेबाजों में रहे हैं। उन्होंने 2024 टी20 वर्ल्ड कप में अमेरिका की कप्तानी की थी, जहां टीम ने ऐतिहासिक प्रदर्शन किया था। कनाडा के खिलाफ उन्होंने 40 गेंदों में 94 रन की तूफानी पारी खेली थी और पाकिस्तान के खिलाफ ऐतिहासिक जीत में नाबाद 36 रन बनाए थे।
2019 में इंटरनेशनल डेब्यू करने वाले जोन्स अब तक 52 वनडे और 48 टी20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं। उन्होंने कैरेबियन प्रीमियर लीग, मेजर लीग क्रिकेट और बांग्लादेश प्रीमियर लीग जैसी लीगों में भी हिस्सा लिया है। हालांकि, वह अप्रैल 2025 के बाद से USA के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेले हैं।
आईसीसी ने साफ कर दिया है कि यह मामला यहीं खत्म नहीं होगा। जांच जारी है और आने वाले दिनों में और भी खुलासे हो सकते हैं। फिलहाल, एरॉन जोन्स का करियर और USA की वर्ल्ड कप तैयारियां दोनों ही अनिश्चितता के दौर में पहुंच गई हैं।