अंडर-19 WC सेमीफाइनल की जंग: क्या भारत और पाकिस्तान बना पाएंगे अंतिम-4 में जगह? कैसे बन रहे समीकरण

U-19 World cup semi final scenario: अंडर-19 वर्ल्ड कप में भारत-पाकिस्तान मुकाबला सेमीफाइनल की तस्वीर तय करेगा। इंग्लैंड की जीत के बाद सिर्फ एक टीम को आगे बढ़ने का मौका मिलेगा। पाकिस्तान को भारत के खिलाफ बड़ी जीत चाहिए।

Updated On 2026-01-29 15:16:00 IST

WC Semi final scenario: भारत और पाकिस्तान दोनों अंडर-19 विश्व कप के सेमीफाइनल में पहुंच सकते। 

U-19 World cup semi final scenario: अंडर-19 वर्ल्ड कप में सुपर सिक्स राउंड अपने आखिरी दौर में पहुंच चुका और अब हर मुकाबला सेमीफाइनल की तस्वीर तय करने वाला है। कुछ टीमों ने अपनी स्थिति मजबूत कर ली है, तो कुछ अब भी गणित के सहारे आगे बढ़ने की उम्मीद लगाए बैठी हैं। ऐसे में सबसे बड़ा सवाल यही है कि क्या भारत और पाकिस्तान दोनों सेमीफाइनल में पहुंच सकते? ऐसा करने के लिए दोनों टीमों को क्या करना होगा?

ग्रुप-2: भारत-पाकिस्तान मुकाबला तय करेगा तस्वीर

ग्रुप-2 में इंग्लैंड सबसे मजबूत स्थिति में है। टीम ने अब तक तीनों मुकाबले जीते हैं और उसके खाते में 6 अंक हैं। शुक्रवार को इंग्लैंड का आखिरी मैच न्यूजीलैंड से है, जो टूर्नामेंट में अब तक संघर्ष करता नजर आया। भारत और पाकिस्तान दोनों के खिलाफ न्यूजीलैंड को हार मिली है। ऐसे में इंग्लैंड की जीत लगभग तय मानी जा रही। अगर ऐसा हुआ तो इंग्लैंड 8 अंकों के साथ सेमीफाइनल में पहुंच जाएगा।

इसके बाद रविवार को भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाला मुकाबला निर्णायक बन जाएगा। भारत के पास फिलहाल 6 अंक हैं और उसका नेट रन रेट +3.337 है जबकि पाकिस्तान के चार अंक और +1.484 का नेट रन रेट है। साफ है कि भारत की स्थिति मजबूत है लेकिन पाकिस्तान के लिए रास्ता पूरी तरह बंद नहीं हुआ।

पाकिस्तान के लिए सेमीफाइनल की राह मुश्किल

अगर पाकिस्तान को सेमीफाइनल में पहुंचना है तो उसे भारत को बड़े अंतर से हराना होगा। गणित साफ है कि अगर पाकिस्तान पहले बल्लेबाजी कर 300 रन बनाता तो उसे करीब 85 रन से जीत दर्ज करनी होगी। अगर भारत को 200 पर रोक देता है, तो लक्ष्य 31-32 ओवर में हासिल करना होगा। चुनौती बड़ी है लेकिन नामुमकिन नहीं। एशिया कप के फाइनल में पाकिस्तान ने भारत को 191 रन से हराया था, जो इस उम्मीद को जिंदा रखता।

भारत और पाकिस्तान दोनों सेमीफाइनल में जा सकते?

यह संभावना अभी पूरी तरह खत्म नहीं हुई है। अगर न्यूजीलैंड इंग्लैंड को हरा देता है और पाकिस्तान भारत को मात देता है, तो तीनों टीमों के 6-6 अंक होंगे। ऐसे में नेट रनरेट के आधार पर टॉप-2 टीम तय होंगी। हालांकि मौजूदा फॉर्म को देखते हुए इंग्लैंड का हारना बेहद मुश्किल लग रहा।

ग्रुप-1: एक स्पॉट, तीन दावेदार

ग्रुप-1 में ऑस्ट्रेलिया पहले ही सेमीफाइनल में जगह पक्की कर चुका। दूसरी सीट के लिए अफगानिस्तान, श्रीलंका और वेस्टइंडीज के बीच मुकाबला। तीनों के चार-चार अंक हैं लेकिन वेस्टइंडीज का नेट रन रेट सबसे खराब है। उसे अब दूसरी टीमों के बड़े अंतर से हारने की दुआ करनी होगी।

अफगानिस्तान का नेट रन रेट सबसे बेहतर है और अगर वह जीत दर्ज करता है, तो लगभग तय है कि वही सेमीफाइनल में जाएगा। श्रीलंका की उम्मीदें आयरलैंड के अफगानिस्तान को हराने पर टिकी हैं, जो आसान नहीं दिखता।

भारत की राह फिलहाल सबसे आसान दिख रही है जबकि पाकिस्तान को चमत्कार की जरूरत है। आने वाले दो दिन अंडर-19 वर्ल्ड कप की तस्वीर पूरी तरह बदल सकते।

Tags:    

Similar News

पाकिस्तान की धमकी हुई हवा: 2 फरवरी को टी20 WC के लिए रवाना होगी टीम, 15 को भारत से मैच

T20 वर्ल्ड कप से पहले अमेरिका को झटका: स्टार बैटर फिक्सिंग में फंसा, आईसीसी ने किया सस्पेंड