T20 World cup 2026: यूएसए ने वर्ल्ड कप के लिए घोषित की टीम, श्रीलंका के लिए खेल चुके जयसूर्या को मिली जगह

T20 World cup 2026: पूर्व श्रीलंकाई ऑलराउंडर शेहान जयसूर्या को अमेरिका की टी20 वर्ल्ड कप टीम में जगह मिली। दो खिलाड़ी बिना यूएसए डेब्यू के सीधे वर्ल्ड कप स्क्वॉड में शामिल।

Updated On 2026-01-30 18:47:00 IST

अमेरिका ने टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया।

T20 World cup 2026: अमेरिका ने टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया और इस बार सबसे बड़ा नाम पूर्व श्रीलंकाई ऑलराउंडर शेहान जयसूर्या का है। 34 साल के जयसूर्या अब यूएसए की जर्सी में वर्ल्ड कप खेलते नजर आएंगे। टूर्नामेंट 7 फरवरी से भारत और श्रीलंका में शुरू हो रहा।

शेहान जयसूर्या बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं और ऑफ स्पिन गेंदबाजी भी करते हैं। उन्होंने श्रीलंका के लिए 2015 से 2020 के बीच 12 वनडे और 18 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। अब वह अमेरिका की टीम से अपने नए अंतरराष्ट्रीय सफर की शुरुआत करेंगे। दिलचस्प बात यह है कि जयसूर्या अभी तक यूएसए के लिए एक भी इंटरनेशनल मैच नहीं खेले हैं, फिर भी उन्हें सीधे वर्ल्ड कप स्क्वॉड में जगह मिली है।

टीम में एक और खिलाड़ी ऐसे हैं जिन्होंने अभी तक यूएसए के लिए डेब्यू नहीं किया है- पेशावर में जन्मे 29 साल के लेग स्पिन ऑलराउंडर मोहम्मद मोहसिन। उन्हें भी पहली बार वर्ल्ड कप स्क्वॉड में शामिल किया गया।

स्क्वॉड में पुणे में जन्मे बल्लेबाज शुभम रंजन भी शामिल हैं। शुभम अब तक अमेरिका के लिए चार वनडे खेल चुके हैं, लेकिन टी20 इंटरनेशनल डेब्यू का इंतजार है। वह भारत के पूर्व टेस्ट क्रिकेटर वसंत रंजन के पोते हैं, जिन्होंने 1958 से 1964 के बीच सात टेस्ट मैच खेले थे।

अमेरिकी टीम में 10 खिलाड़ी ऐसे हैं जो 2024 टी20 वर्ल्ड कप में सुपर-8 तक पहुंचने वाली टीम का हिस्सा थे। इनमें कप्तान मोनांक पटेल, आंद्रिस गॉस और सौरभ नेत्रवलकर प्रमुख नाम हैं। गॉस उस टूर्नामेंट में टीम के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे, जबकि नेत्रवलकर सबसे सफल गेंदबाज रहे थे। हालांकि स्टार बल्लेबाज आरोन जोन्स को टीम में जगह नहीं मिली है। उन पर आईसीसी और क्रिकेट वेस्टइंडीज के एंटी-करप्शन कोड के तहत आरोप लगे हैं और फिलहाल वह सभी तरह की क्रिकेट से सस्पेंड हैं।

गौरतलब है कि इस समय यूएसए क्रिकेट बोर्ड आईसीसी द्वारा निलंबित है। ऐसे में टीम का चयन हेड कोच पबुदु दसनायके की अगुवाई वाले पैनल ने किया, जिसकी निगरानी यूएस ओलंपिक एंड पैरालंपिक कमेटी द्वारा नियुक्त कंप्लायंस अधिकारी ने की।

ग्रुप ए में अमेरिका को भारत, पाकिस्तान, नामीबिया और नीदरलैंड्स के साथ रखा गया है। टीम अपना पहला मैच 7 फरवरी को मुंबई में भारत के खिलाफ खेलेगी। इसके बाद 10 फरवरी को कोलंबो में पाकिस्तान से भिड़ंत होगी। आखिरी दो ग्रुप मैच चेन्नई में नीदरलैंड्स (13 फरवरी) और नामीबिया (15 फरवरी) से होंगे।

USA squad for T20 World Cup 2026: मोनंक पटेल (कप्तान), जसदीप सिंह, एंड्रीज गौस, शेहान जयसूर्या, मिलिंद कुमार, शायन जहांगीर, सैतेजा मुक्कामाला, संजय कृष्णमूर्ति, हरमीत सिंह, नोस्तुश केंजीगे, शैडली वैन शल्कविक, सौरभ नेत्रवलकर, अली खान, मोहम्मद मोहसिन, शुभम रंजने।

Tags:    

Similar News

पाकिस्तान की धमकी हुई हवा: 2 फरवरी को टी20 WC के लिए रवाना होगी टीम, 15 को भारत से मैच