IND vs NZ: वर्ल्ड कप से पहले भारत का आखिरी टी20, कॉम्बिनेशन और कमियों को फिक्स करने का फाइनल चांस

IND vs NZ 5th T20I: भारत-न्यूजीलैंड के बीच वर्ल्ड कप से पहले आखिरी टी20 शनिवार को खेला जाएगा। ये दोनों टीमों के लिए अपने कॉम्बिनेशन फाइनल करने का आखिरी मौका है। फिन एलन की एंट्री से न्यूजीलैंड की ओपनिंग पर नजर, सैमसन पर होम ग्राउंड में दबाव।

Updated On 2026-01-30 19:16:00 IST

IND vs NZ 5th T20I preview: भारत और न्यूजीलैंड के बीच आखिरी टी20 शनिवार को होगा। 

IND vs NZ 5th T20I: टी20 वर्ल्ड कप से पहले भारत और न्यूजीलैंड के पास अब आखिरी मौका बचा अपनी तैयारियों को परखने का। दोनों टीमों के बीच सीरीज का अंतिम मैच त्रिवेंद्रम में खेला जाएगा। सीरीज का नतीजा तय हो चुका है, इसलिए मुकाबला ज्यादा ट्यून-अप और कॉम्बिनेशन फाइनल करने पर फोकस रहेगा।

भारतीय टीम अपने बेस्ट प्लेइंग इलेवन के काफी करीब दिख रही लेकिन पिछले मुकाबले में टीम मैनेजमेंट ने कुछ प्रयोग किए। हर्षित राणा को नंबर 7 पर उतारा गया और वरुण चक्रवर्ती को आराम दिया गया। वर्ल्ड कप से ठीक पहले टीम ज्यादा रिस्क नहीं लेना चाहती, इसलिए इस मैच में अंतिम कॉम्बिनेशन साफ हो सकता।

भारत के पास टीम कॉम्बिनेशन फाइनल करने का मौका

न्यूजीलैंड की स्थिति थोड़ी अलग है। टीम अभी भी सही संतुलन तलाश रही और चोट व उपलब्धता की दिक्कतों से जूझ रही। ऐसे में उनके लिए यह मैच बेहद अहम है। टीम में ताजा एंट्री हुई है फिन एलन की, जिन्होंने बिग बैश लीग में 466 रन ठोककर सबसे ज्यादा रन बनाए। उनका स्ट्राइक रेट 184 से ज्यादा रहा। भारत की कंडीशन में उन्हें सेट करना न्यूजीलैंड के लिए बड़ी प्राथमिकता है, क्योंकि यहां उन्होंने सिर्फ तीन टी20 और तीन वनडे ही खेले हैं।

भारतीय खेमे में सबसे ज्यादा नजरें संजू सैमसन पर होंगी। शुभमन गिल की खराब फॉर्म के बाद आखिरी समय में सैमसन को मौका मिला था। अब टीम चाहेगी कि सैमसन अपने होम ग्राउंड त्रिवेंद्रम में बड़ी पारी खेलकर भरोसा मजबूत करें। फुल हाउस स्टेडियम में उनसे बड़ी उम्मीद रहेगी।

कॉनवे और ईशान पर रहेंगी नजर

इस मैच में दो खिलाड़ियों पर खास फोकस रहेगा कि डेवोन कॉनवे और ईशान किशन। कॉनवे अब तक ओपनिंग करते आए हैं, लेकिन फिन एलन के आने से उनका रोल बदल सकता है। वहीं ईशान किशन पिछला मैच हल्की चोट के कारण नहीं खेले थे। अगर फिट होते हैं तो टीम मैनेजमेंट उन्हें ओपनिंग में आजमा सकती है। उनकी हालिया हिटिंग फॉर्म टीम को लुभा रही है।

टीम की बात करें तो अक्षर पटेल पिछले दो मैचों से बाहर हैं। माना जा रहा है कि वर्ल्ड कप से पहले उन्हें पूरी तरह फिट रखना लक्ष्य है। न्यूजीलैंड जेम्स नीशम को भी एक मैच खिलाकर देख सकती है।

कैसा रहेगा पिच का मिजाज?

त्रिवेंद्रम में मौसम सुहाना रहेगा और तापमान 20 डिग्री के आसपास होगा। यहां पिछले दो टी20 इंटरनेशनल में भारत ने जीत दर्ज की है, एक बार ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बड़ा स्कोर डिफेंड किया था और दूसरी बार साउथ अफ्रीका को 106 पर समेट दिया था।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11

भारत (संभावित): 1 अभिषेक शर्मा, 2 संजू सैमसन (विकेट कीपर), 3 ईशान किशन/श्रेयस अय्यर, 4 सूर्यकुमार यादव (कप्तान), 5 हार्दिक पांड्या, 6 रिंकू सिंह, 7 शिवम दुबे, 8 हर्षित राणा/अक्षर पटेल, 9 अर्शदीप सिंह, 10 जसप्रीत बुमराह, 11 वरुण चक्रवर्ती/कुलदीप यादव।

न्यूजीलैंड (संभावित): 1 फिन एलन, 2 डेवोन कॉनवे (विकेट कीपर), 3 रचिन रवींद्र, 4 डेरिल मिशेल, 5 ग्लेन फिलिप्स, 6 मार्क चैपमैन, 7 मिशेल सेंटनर (कप्तान), 8 जैक फाल्कस/जेम्स नीशम, 9 माइकल ब्रेसवेल/ईश सोढ़ी, 10 काइल जैमीसन/मैट हेनरी, 11 जैकब डफी।

Tags:    

Similar News

पाकिस्तान की धमकी हुई हवा: 2 फरवरी को टी20 WC के लिए रवाना होगी टीम, 15 को भारत से मैच