Irfan pathan: 'पूरी तरह बकवास...' T20 वर्ल्ड कप को लेकर पीसीबी की मंशा पर इरफान पठान का तंज
Irfan Pathan on PCB: इरफान पठान ने टी20 वर्ल्ड कप मुद्दे पर पीसीबी के रुख को पूरी तरह बकवास बताया। पाकिस्तान पहले ही हाइब्रिड मॉडल और श्रीलंका में खेलने पर सहमत है।
Irfan Pathan’s jibe at PCB: इरफान पठान ने पाकिस्तान पर तंज कसा है।
Irfan pathan on PCB: टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान की भागीदारी को लेकर चल रहे सस्पेंस और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के बयानों पर अब क्रिकेट जगत से खुली नाराज़गी सामने आने लगी। पूर्व भारतीय ऑलराउंडर इरफान पठान ने पीसीबी के रवैये को पूरी तरह बकवास करार दिया है। उनका यह बयान अब बहस को और तेज कर सकता।
रेव स्पोर्ट्स को दिए इंटरव्यू में इरफान पठान ने पीसीबी के रुख पर सीधी प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि ये पूरी तरह बकवास है। वह खास तौर पर इस बात से नाराज़ दिखे कि पाकिस्तान पहले ही हाइब्रिड मॉडल पर सहमत हो चुका, जिसके तहत उसे अपने मैच भारत की बजाय श्रीलंका में खेलने हैं, फिर भी बोर्ड बार-बार बयान बदल रहा और फैसले में देरी कर रहा।
पठान ने पीसीबी पर कसा तंज
दरअसल, भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़े तनाव के बाद आईसीसी ने हाइब्रिड मॉडल अपनाया था। पिछले साल पहलगाम आतंकी हमले और उसके बाद ऑपरेशन सिंदूर के बाद सुरक्षा चिंताएं बढ़ीं। इसी वजह से भारत ने 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के मैच पाकिस्तान में खेलने से इनकार कर दिया था और दुबई में खेले। उसी तर्ज पर पाकिस्तान को भी टी20 वर्ल्ड कप के मैच श्रीलंका में खेलने की अनुमति दी गई।
नया विवाद तब शुरू हुआ जब बांग्लादेश ने सुरक्षा कारणों का हवाला देकर भारत आने से मना कर दिया और आईसीसी ने उसकी जगह स्कॉटलैंड को शामिल कर लिया। इसके बाद पीसीबी ने बांग्लादेश का समर्थन किया और चेयरमैन मोहसिन नकवी ने कड़े बयान दिए। हालांकि बाद में प्रधानमंत्री से बातचीत के बाद भी पाकिस्तान ने अब तक अपनी भागीदारी पर अंतिम मुहर नहीं लगाई है और फैसला 2 फरवरी तक टाल दिया है।
इरफान ने इस पूरे रुख में विरोधाभास बताया। उन्होंने कहा, जब आप पहले ही हाइब्रिड मॉडल मान चुके हैं और श्रीलंका में खेलने को तैयार हैं, तो अब नया विवाद खड़ा करने का कोई मतलब नहीं है। क्रिकेट सर्कल में भी पीसीबी की रणनीति पर सवाल उठ रहे। कई पूर्व खिलाड़ी और एक्सपर्ट कह रहे कि पाकिस्तान की मांगें पहले ही मान ली गई हैं, फिर भी बोर्ड बेवजह मुद्दा बना रहा है। माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में इरफान पठान जैसे और भी बड़े नाम खुलकर प्रतिक्रिया दे सकते हैं।