ind vs pak live streaming: भारत-पाकिस्तान महामुकाबला 1 फरवरी को, जानिए कब-कहां और कैसे देखें लाइव?

India vs Pakistan ICC U19 World Cup 2026 Live Streaming: भारत और पाकिस्तान के बीच अंडर-19 विश्व कप 2026 में रविवार को अहम मुकाबला 1 फरवरी को बुलावायो में खेला जाएगा। इस मैच को आप कैसे टीवी पर लाइव देखने के अलावा ऑनलाइन स्ट्रीमिंग देख सकते हैं। आइए जानते हैं।

Updated On 2026-01-31 12:22:00 IST

भारत-पाकिस्तान अंडर-19 विश्व कप मैच को आप कैसे लाइव देख सकते, जानिए। 

India vs Pakistan ICC U19 World Cup 2026 Live Streaming: ICC अंडर-19 वर्ल्ड कप 2026 में भारत और पाकिस्तान की टीमें एक बार फिर आमने-सामने होंगी। यह हाई-वोल्टेज मुकाबला रविवार, 1 फरवरी को बुलावायो के क्वींस स्पोर्ट्स क्लब मैदान पर खेला जाएगा। मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 1 बजे से शुरू होगा जबकि टॉस 12:30 बजे होगा।

आयुष म्हात्रे की कप्तानी में भारतीय टीम शानदार फॉर्म में है। टीम ने पिछले मैच में जिम्बाब्वे को एकतरफा अंदाज में हराया था और अब पाकिस्तान के खिलाफ जीत दर्ज कर सेमीफाइनल का टिकट पक्का करना चाहेगी। भारत ने सुपर सिक्स चरण में अब तक बांग्लादेश और न्यूजीलैंड को भी हराया है। टीम 6 अंकों और +3.337 के मजबूत नेट रन रेट के साथ सुपर सिक्स ग्रुप-2 में टॉप पर है। अगर भारत यह मुकाबला जीत लेता है तो सीधे अंतिम चार में पहुंच जाएगा और पाकिस्तान की खिताबी दौड़ खत्म हो जाएगी।

दूसरी ओर पाकिस्तान की स्थिति करो या मरो वाली है। टीम ने अपने पिछले मैच में न्यूजीलैंड को हराकर उम्मीदें जिंदा रखी हैं। इससे पहले उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ हार मिली थी। पाकिस्तान इस समय अंक तालिका में तीसरे नंबर पर है, इंग्लैंड उनसे ऊपर है। अगर पाकिस्तान हारता है तो भारत और इंग्लैंड सेमीफाइनल में पहुंच जाएंगे।

दोनों टीमों के बीच जूनियर स्तर पर भी मुकाबला हमेशा रोमांचक रहा है और इस बार भी कड़ी टक्कर की उम्मीद है। भारत की बल्लेबाजी मजबूत दिख रही है, जबकि पाकिस्तान की टीम वापसी का दम रखती है।

कहां देखें मैच का लाइव टेलिकास्ट और स्ट्रीमिंग?

भारत बनाम पाकिस्तान U19 वर्ल्ड कप मैच का लाइव प्रसारण भारत में स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के चैनलों पर किया जाएगा। मैच की लाइव स्ट्रीमिंग जियो हॉटस्टार ऐप और वेबसाइट पर उपलब्ध रहेगी।

यह मुकाबला न सिर्फ सेमीफाइनल की रेस तय करेगा, बल्कि टूर्नामेंट की सबसे बड़ी भिड़ंत भी साबित हो सकता है।

भारत का स्क्वॉड: आयुष म्हात्रे (c), एरॉन जॉर्ज, वैभव सूर्यवंशी, विहान मल्होत्रा, अभिज्ञान कुंडू (wk), वेदांत त्रिवेदी, कनिष्क चौहान, RS अंबरीश, खिलन पटेल, हेनिल पटेल, उद्धव मोहन, मोहम्मद एनान, दीपेश देवेंद्रन, हरवंश पंगालिया, किशन कुमार सिंह

पाकिस्तान का स्क्वॉड: फरहान यूसुफ (c), समीर मिन्हास, हमजा जहूर (wk), उस्मान खान, अहमद हुसैन, हुजैफा अहसान, मोहम्मद शायान, अब्दुल सुभान, मोमिन कमर, मोहम्मद सैयाम, अली रजा, अली हसन बलूच, दानियाल अली खान, उमर जैब, नकाब शफीक। 

Tags:    

Similar News