IND U-19 vs UAE U-19: 9 छक्के..5 चौके, 56 गेंद में शतक; वैभव सूर्यवंशी की 2025 में छठी सेंचुरी, यूएई के गेंदबाजों का किया बुरा हाल
ind u19 vs uae u19: वैभव सूर्यवंशी ने यूएई के खिलाफ अंडर-19 एशिया कप के मैच में महज 56 गेंद में शतक ठोका
Vaibhav sooryavanshi Century: वैभव सूर्यवंशी ने अंडर-19 एशिया कप में शतक ठोका है।
IND U-19 vs UAE U-19: वैभव सूर्यवंशी ने यूएई के खिलाफ अंडर-19 एशिया कप के पहले मैच में महज 56 गेंद में शतक ठोका। वैभव ने शतक पूरा करने के दौरान 9 छक्के और पांच चौके मारे। उनके और एरॉन जॉर्ज के बीच दूसरे विकेट के लिए 150 प्लस रन की साझेदारी हुई। वैभव ने अपने पचास रन सिर्फ 30 गेंद में पूरे किए। ये इस साल वैभव का छठा शतक है। यह इस बैटिंग सेंसेशन का दूसरा लिस्ट A शतक था, इससे पहले उन्होंने इस साल की शुरुआत में इंग्लैंड में अपना पहला शतक बनाया था।
14 साल के सूर्यवंशी ने सावधानी से शुरुआत की और दूसरे ओवर में अली असगर शम्स के खिलाफ लगातार पांच डॉट बॉल भी खेलीं। हालांकि, उन्होंने उसी ओवर की आखिरी गेंद पर अपना पहला चौका लगाया और तब से पीछे मुड़कर नहीं देखा। भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी। कप्तान आयुष म्हात्रे 4 रन बनाकर आउट हो गए थे। हालांकि, वैभव पर इसका कोई असर नहीं पड़ा और उन्होंने एक छोर से ताबड़तोड़ बल्लेबाजी जारी रखी और लगातार चौके-छक्कों की बरसात जारी रखी।
दूसरे छोर पर उन्हें जॉर्ज का अच्छा साथ मिला। जॉर्ज ने भी 7 चौकों की मदद से अपना अर्धशतक पूरा किया। शतक पूरा करने के बाद वैभव और खतरनाक हो गए और अगले ही ओवर में अली असगर के खिलाफ दो छक्के उड़ाए। इसके बाद से ही दोनों बल्लेबाजों ने सीधे फोर्थ गियर में बल्लेबाजी शुरू कर दी और हर ओवर में चौके-छक्के उड़ा रहे हैं। दोनों ने 24 ओवर में ही भारत का स्कोर 200 रन तक पहुंचा दिया है। वैभव अब तक 12 छक्के मार चुके हैं।
सूर्यवंशी ने हाल ही में महाराष्ट्र के खिलाफ सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में अपनी पहली सेंचुरी लगाई। उन्होंने सिर्फ 57 गेंदों पर शतक जमाया था, जिसमें सात छक्के और इतने ही चौके लगाए। यह एक ऐसी पिच पर हुई थी जहां फ्री-फ्लोइंग स्ट्रोक प्ले के लिए बहुत कम मदद मिल रही थी। वैभव ने 61 गेंदों पर 108 रन बनाकर नाबाद रहे, जिससे बिहार ने 20 ओवर में 3 विकेट पर 176 रन बनाए। यह टीनएजर ज़बरदस्त फॉर्म में है।
वह हाल ही में दोहा में खत्म हुए राइजिंग स्टार्स एशिया कप में इंडिया A टीम का एक अहम सदस्य था। भारत के बांग्लादेश से सेमीफाइनल हारने के बावजूद, वैभव ने UAE के खिलाफ 32 गेंदों में सेंचुरी समेत 239 रन बनाए, उनका एवरेज 59.75 और स्ट्राइक रेट 243.87 था।
सिर्फ 12 साल की उम्र में रणजी ट्रॉफी में डेब्यू करने के बाद, वैभव राजस्थान रॉयल्स के साथ शानदार IPL डेब्यू सीज़न के बाद घर-घर में मशहूर हो गए। उन्होंने 206.55 के स्ट्राइक रेट से 252 रन बनाए, जिसमें गुजरात टाइटन्स के खिलाफ 38 गेंदों में 101 रन की तूफानी पारी भी शामिल है, जो IPL इतिहास की दूसरी सबसे तेज सेंचुरी है, जिससे वह टूर्नामेंट में सबसे कम उम्र के सेंचुरी बनाने वाले खिलाड़ी भी बन गए।