Dale Steyn Video: डेल स्टेन ने स्टंप को बनाया बैसाखी, फैंस को नहीं रास आया 'ओल्ड मैन' स्टाइल सेलिब्रेशन
Dale Steyn Video: डेल स्टेन ने वर्ल्ड लीजेंड्स T20 में विकेट लेकर स्टंप को लाठी बनाकर सेलिब्रेशन किया। गेंदबाज का इस तरह जश्न मनाना कुछ फैंस को अच्छा लगा तो कुछ ने इस पर सवाल उठाए। उन्होंने 4 ओवर में 10 रन देकर 2 विकेट लिए थे।
Dale Steyn celebration Video: डेल स्टेन के सेलिब्रेशन का वीडियो वायरल हो रहा।
Dale Steyn Video: साउथ अफ्रीका के दिग्गज तेज गेंदबाज डेल स्टेन इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लिए 6 साल हो चुके हैं और अब वह 40 के पार हैं लेकिन मैदान पर उनका अंदाज अभी भी फैंस को रोमांचित कर रहा। गोवा में चल रही वर्ल्ड लीजेंड्स प्रो टी20 लीग में महाराष्ट्र टायकून्स के लिए खेलते हुए स्टेन ने शानदार गेंदबाजी की, लेकिन उससे भी ज्यादा चर्चा उनके अनोखे सेलिब्रेशन की हो रही।
दिल्ली वॉरियर्स के खिलाफ ग्रुप मैच में स्टेन ने दूसरी पारी में ओपनर योगेश टकावले को एलबीडब्ल्यू आउट किया। विकेट लेने के बाद स्टेन सीधे स्टंप्स के पास पहुंचे, एक स्टंप उखाड़ा और उसे लाठी की तरह पकड़कर चलने का एक्ट करने लगे। उनका यह ओल्ड मैन स्टाइल सेलिब्रेशन देखते ही देखते वायरल हो गया।
फैंस के लिए यह पल मजेदार भी रहा और थोड़ा भावुक भी, क्योंकि यही स्टेन कभी अपनी रफ्तार और आक्रामकता से बल्लेबाजों में खौफ भर देते थे। करीब 22 साल पहले इंटरनेशनल डेब्यू करने वाले स्टेन को इस सदी के सबसे खतरनाक तेज गेंदबाजों में गिना जाता। उन्होंने साउथ अफ्रीका के लिए अपने करियर में 699 विकेट लिए। अब भले ही पहले जैसी रफ्तार और मूवमेंट नहीं दिखती लेकिन अनुभव और कंट्रोल अभी भी साफ नजर आता है।
इस मैच में स्टेन ने चार ओवर में सिर्फ 10 रन देकर दो विकेट झटके और टॉप ऑर्डर को हिला दिया। उनकी गेंदबाजी की बदौलत महाराष्ट्र ने 161 रन के स्कोर को मजबूती से डिफेंड करने की कोशिश की। इससे पहले स्टुअर्ट बिन्नी ने 31 गेंदों पर 63 रन की तेज पारी खेली थी। हालांकि, दिल्ली टीम ने निचले क्रम की दमदार बल्लेबाजी से मैच तीन विकेट से जीत लिया। शेल्डन जैक्सन और श्रीलंका के इसुरू उदाना ने मैच पलट दिया।
इस टूर्नामेंट में स्टेन क्रिस गेल, सर एलेस्टेयर कुक, शॉन मार्श और कार्लोस ब्रैथवेट जैसे दिग्गजों के साथ ड्रेसिंग रूम शेयर कर रहे हैं। उम्र भले बढ़ गई हो लेकिन स्टेन का जज्बा अभी भी जिंदा है।