IND vs NZ Score: भारत ने टॉस जीता, न्यूजीलैंड पहले करेगा गेंदबाजी, ईशान-अक्षर की वापसी

India vs New Zealand 5th T20I live score: भारत और न्यूजीलैंड के बीच सीरीज का पांचवां और आखिरी टी20 तिरुवनंतपुरम में खेला जा रहा।

Updated On 2026-01-31 18:44:00 IST

India vs New Zealand 5th T20I live score: भारत और न्यूजीलैंड के बीच पांच टी20 की सीरीज का आखिरी मुकाबला तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा। भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला लिया है। टॉस के बाद उन्होंने कहा कि हम कल रात यहां थे, ओस थी। हम अपने गेंदबाजों को ड्यू में टेस्ट करना चाहते हैं।

क्यूरेटर ने कहा कि पिच पूरे गेम के लिए सही रहेगी। अक्षर, ईशान के अलावा एक और बदलाव है। संजू सैमसन भी खेल रहे हैं। तिलक प्रैक्टिस गेम खेल रहे हैं, वह तैयार रहेंगे। हमने सभी डिपार्टमेंट कवर कर लिए। न्यूजीलैंड की टीम में भी 4 बदलाव हुए हैं। डेवोन कॉनवे की जगह फिन एलन, मार्क चैपमैन की जगह जैकब्स, मैट हेनरी के स्थान पर लॉकी फर्ग्यूसन खेल रहे।

भारत पहले ही सीरीज में 3-1 से आगे है, ऐसे में ये टीम इंडिया के लिए टी20 विश्व कप से पहले अपने कॉम्बिनेशन को फाइनल करने का अंतिम मौका होगा। अगर संजू ने आखिरी टी20 में अच्छा प्रदर्शन नहीं किया तो उनके लिए टी20 विश्व कप की प्लेइंग-11 में जगह बना पाना आसान नहीं होगा। संजू अपने होम ग्राउंड में खेलेंगे। 

दोनों टीमों की  प्लेइंग-11

भारत: 1 अभिषेक शर्मा, 2 संजू सैमसन (विकेट कीपर), 3 ईशान किशन, 4 सूर्यकुमार यादव, 5 रिंकू सिंह, 6 हार्दिक पांड्या, 7 शिवम दुबे, 8 अक्षर पटेल, 9 अर्शदीप सिंह, 10 वरुण चक्रवर्ती, 11 जसप्रीत बुमराह।

न्यूजीलैंड: 1 टिम सेफर्ट (विकेट कीपर), 2 फिन एलन, 3 रचिन रवींद्र, 4 ग्लेन फिलिप्स, 5 डेरिल मिशेल, 6 बेवोन जैकब्स, 7 मिशेल सेंटनर (कप्तान), 8 काइल जैमिसन, 9 ईश सोढ़ी, 10 लॉकी फर्ग्यूसन, 11 जैकब डफी।

Live Updates
2026-01-31 18:43 IST

IND vs NZ Live Cricket Score: भारत ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला लिया

भारत ने पांचवें टी20 में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया है। संजू सैमसन ही पारी की शुरुआत करेंगे। कप्तान सूर्यकुमार यादव ने कहा कि हम ओस में अपने गेंदबाजों को टेस्ट करना चाहते हैं।

2026-01-31 18:42 IST

IND vs NZ Live Cricket Score: भारतीय प्लेइंग-11 में तीन बदलाव हुए

अक्षर पटेल, ईशान किशन और वरुण चक्रवर्ती टीम में आए हैं। संजू सैमसन को भी मौका दिया गया है। 

2026-01-31 17:31 IST

IND vs NZ Live Cricket Score: पिच कैसी रहेगी?

ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम की पिच अब तक यहां खेले गए चार मेंस T20I मैचों में मिली-जुली रही। यहां खेले गए पिछले दो T20 में भारत ने जीत हासिल की। पहला ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ था जिसमें उन्होंने बड़ा टोटल बनाया और उसे डिफेंड किया और दूसरा साउथ अफ्रीका के खिलाफ था, जिसमें उन्होंने विरोधी टीम को 106 रन पर ऑलआउट करके जीत हासिल की थी। 

2026-01-31 17:29 IST

IND vs NZ Live Cricket Score: तिरुवनंतपुरम में कैसा मौसम रहेगा?

एक्यूवेदर ऐप के मुताबिक, शनिवार को मैच के दौरान टेम्परेचर 25 से 30 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा। केरल की राजधानी में अगले हफ़्ते बारिश का अनुमान है लेकिन मैच के दौरान बारिश होने की संभावना बहुत कम। हालांकि, दोनों टीमों को उमस और उसके साथ होने वाली ओस से निपटना होगा।

Tags:    

Similar News