ind vs sa: गुवाहाटी टेस्ट के लिए बदल गया भारत का कप्तान, शुभमन गिल की चोट पर आया अपडेट
india vs south Africa 2nd test: साउथ अफ्रीका के खिलाफ शनिवार से शुरू हो रहे गुवाहाटी टेस्ट में शुभमन गिल नहीं खेलेंगे। ऋषभ पंत उनके स्थान पर कप्तानी करेंगे।
गुवाहाटी टेस्ट के लिए भारत का कप्तान बदल गया।
ind vs sa 2nd test: भारत को गुवाहाटी में होने वाले दूसरे टेस्ट से ठीक पहले बड़ा धक्का लगा है। कप्तान शुभमन गिल गर्दन की चोट से उबर नहीं पाए और उन्हें दूसरे टेस्ट से रूल आउट कर दिया गया। अब टीम की कमान ऋषभ पंत संभालेंगे, जिन्होंने कोलकाता टेस्ट के बीच में ही कप्तानी संभाली थी जब गिल मैदान छोड़कर बाहर हो गए थे।
बीसीसीआई ने शुक्रवार सुबह बयान जारी करके बताया कि गिल अब गुवाहाटी टेस्ट नहीं खेल पाएंगे और उन्हें आगे की जांच के लिए मुंबई भेजा जाएगा। गिल 19 नवंबर को गुवाहाटी पहुंचे थे लेकिन मेडिकल टीम ने मैच खेलने की अनुमति नहीं दी। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, मेडिकल टीम का मानना है कि इतने कम समय में खेलने से गिल को दोबारा गर्दन की तकलीफ उभर सकती है इसलिए आराम ही बेहतर विकल्प है।
इसका असर आगे होने वाली वनडे सीरीज़ पर भी पड़ सकता है, जो 30 नवंबर से शुरू होनी है। सेलेक्टर्स 23 नवंबर को टीम का ऐलान करेंगे और गिल की उपलब्धता अब संशय में है।
कब और कैसे गिल को लगी चोट?
कोलकाता टेस्ट के दूसरे दिन शुभमन गिल सिर्फ तीन गेंद खेलकर ही रिटायर्ड हर्ट हो गए थे। रात में उनकी स्थिति बिगड़ी और उन्हें अस्पताल ले जाया गया। तीसरे दिन सुबह बीसीसीआई ने साफ कर दिया कि वे मैच में हिस्सा नहीं लेंगे। भारत यह मैच 30 रन से हार गया था, जब टीम 124 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए सिर्फ 93 पर सिमट गई। गौर करने वाली बात है कि गिल को 2024 में न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट में भी इसी तरह का गर्दन में तकलीफ हुई थी।
कौन ले सकता गिल की जगह?
गिल के बाहर होने के बाद टीम इंडिया के पास तीन विकल्प हैं- बी साईं सुदर्शन, देवदत्त पडिक्कल, नीतीश कुमार रेड्डी, इन तीनों में से किसी एक को जगह मिल सकती है। भारतीय बल्लेबाजी क्रम में बाएं हाथ के बल्लेबाजों की अधिकता को देखते हुए नीतीश रेड्डी के साथ टीम जा सकती है, इससे एक अतिरिक्त गेंदबाज भी मिल सकता है। टीम ने किसी नए खिलाड़ी को रिप्लेसमेंट के रूप में नहीं बुलाया है।
जोखिम नहीं उठाएंगे: बैटिंग कोच
भारतीय बल्लेबाजी कोच सीतांशु कोटक ने साफ कहा था कि टीम गिल को लेकर कोई जोखिम नहीं लेगी। उन्होंने कहा था कि अगर थोड़ी भी संभावना है कि चोट दोबारा हो सकती है, तो वे नहीं खेलेंगे। टीम को नुकसान पहुंचाने वाले किसी जोखिम की जरूरत नहीं है। पहला टेस्ट हारने के बाद भारत सिर्फ सीरीज़ बराबर कर सकता है। दूसरी ओर, दक्षिण अफ्रीका के सामने गिल के बाहर होने से भारत की बल्लेबाजी और भी कमजोर लग सकती है।