BBL: शाहीन अफरीदी की डेब्यू पर बेइज्जती, बीच ओवर में ही गेंदबाजी से रोका गया, जानें क्यों?

Shaheen afridi in bbl: शाहीन अफरीदी को खतरनाक गेंदबाजी के कारण बिग बैश लीग डेब्यू के दौरान ही गेंदबाजी से रोक दिया गया। ब्रिसबेन हीट की तरफ से पहला मैच खेलने उतरे अफरीदी ने 18वें ओवर में लगातार दो कमर से ऊंची फुलटॉस फेंकी थी।

Updated On 2025-12-15 19:33:00 IST

शाहीन अफरीदी का बिग बैश लीग का डेब्यू फीका रहा। 

Shaheen afridi in bbl: पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी का बिग बैश लीग डेब्यू यादगार तो रहा लेकिन गलत वजहों से। ब्रिस्बेन हीट और मेलबर्न रेनेगेड्स के बीच जीलॉन्ग में खेले गए मुकाबले में शाहीन को खतरनाक गेंदबाजी के कारण अटैक से हटा दिया गया। यह घटना मैच के 18वें ओवर में हुई, जब उन्होंने लगातार 2 कमर से ऊंची फुल टॉस फेंक दीं।

ब्रिसबेन हीट ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था। रेनेगेड्स की पारी के 18वें ओवर में शाहीन अफरीदी ने पहले टिम सिफर्ट और फिर ओली पीक को कमर से ऊपर फुल टॉस डाली। अंपायर ने इसे खतरनाक गेंदबाजी माना और तुरंत शाहीन को गेंदबाजी से रोक दिया गया। इसके बाद हीट के कप्तान नाथन मैकस्वीनी को उसी ओवर की आखिरी दो गेंदें खुद डालनी पड़ीं।

अफरीदी को डेब्यू पर ही गेंदबाजी से रोका गया

अंपायर के फैसले के बाद शाहीन अफरीदी के चेहरे पर हल्की मुस्कान जरूर दिखी लेकिन उनके आंकड़े बेहद निराशाजनक रहे। उन्होंने 2.4 ओवर में 43 रन लुटाए। बिना कोई विकेट लिए। इस दौरान उनके खाते में तीन नो-बॉल और दो वाइड भी दर्ज हुईं। बीबीएल में यह उनका पहला मैच था और इसकी शुरुआत बेहद कठिन रही।

शाहीन का बीबीएल डेब्यू रहा फीका

मैच से पहले शाहीन के डेब्यू को लेकर काफी उत्साह था। उनके साथ पाकिस्तान के ही मोहम्मद रिजवान भी मेलबर्न रेनेगेड्स की ओर से बीबीएल में पहली बार खेल रहे थे। शाहीन ने अपने दूसरे ओवर की शुरुआत अच्छी की और लगातार तीन डॉट बॉल फेंकीं। लेकिन इसके बाद उनकी लाइन-लेंथ बिगड़ती चली गई।

इसके चलते उन्हें लंबे समय तक गेंदबाजी के लिए वापस नहीं बुलाया गया। 13वें ओवर में जब रेनेगेड्स ने पावर सर्ज लिया, तब शाहीन को दोबारा गेंद सौंपी गई। लेकिन इस ओवर में उन्होंने 19 रन दे दिए और दबाव और बढ़ गया। 18वें ओवर में हालात पूरी तरह बिगड़ गए, जहां उन्होंने 15 रन लुटाए, जिसमें तीन नो-बॉल शामिल थीं।

रेनेगेड्स ने इस मुकाबले में जबरदस्त बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट पर 212 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। टिम सिफर्ट ने 56 गेंदों में शानदार 102 रन ठोके जबकि ओली पीक ने 29 गेंदों पर 57 रन की तेज पारी खेली।

पाकिस्तान के विकेटकीपर-बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने उतरे लेकिन वह सिर्फ 10 गेंदों में 4 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। उन्हें बाएं हाथ के स्पिनर पैडी डूली ने आउट किया।

Tags:    

Similar News