IPL Auction 2026: सरफराज खान का आईपीएल ऑक्शन से 1 घंटे पहले धमाका, 15 गेंद में ठोकी फिफ्टी
Sarfaraz khan ipl auction: सरफराज खान ने आईपीएल नीलामी से पहले सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में महज 15 गेंद में अर्धशतक ठोकने का कारनामा किया है।
Sarfaraz khan ipl 2026 auction: सरफराज खान ने नीलामी से ठीक पहले 300 के स्ट्राइक रेट से 73 रन बनाए।
Sarfaraz khan ipl auction: मुंबई के बल्लेबाज़ सरफराज़ खान ने अपनी हिटिंग रेंज का सही समय पर शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने मंगलवार को पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में सैयद मुश्ताक अली टी20 सुपर लीग ग्रुप-बी के मैच में राजस्थान के खिलाफ 22 गेंदों में 73 रन बनाए, जो आईपीएल नीलामी से ठीक एक घंटे पहले हुआ। इससे पहले उन्होंने 15 गेंदों में 50 रन बनाए थे।
अपने टेस्ट करियर की अच्छी शुरुआत के बावजूद, सरफराज़ को नेशनल सेलेक्टर्स ने नज़रअंदाज़ किया है और पिछली पूरी आईपीएल नीलामी में उन्हें कोई खरीदार नहीं मिला था।
इस महीने की शुरुआत में, सरफराज़ (100 नाबाद, 47 गेंद, 8x4, 7x6) ने दो साल से ज़्यादा समय बाद अपने पहले टी20 मैच में अपना पहला शतक लगाया और मुंबई को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में असम पर 98 रनों की बड़ी जीत दिलाई। अब वह आने वाली नीलामी में कैप्ड बल्लेबाजों के पहले सेट में शामिल हैं, जिनकी बेस प्राइस 75 लाख रुपये है।