ind vs eng: रवींद्र जडेजा ने नए कप्तान शुभमन गिल की नहीं मानी बात, एक बात बोलकर करा दिया चुप, वीडियो वायरल
avindra jadeja shubman gill video: एजबेस्टन टेस्ट में शुभमन गिल और रवींद्र जडेजा के बीच की दिलचस्प बातचीत स्टंप माइक में रिकॉर्ड हो गई। कप्तान शुभमन गिल ने फील्ड सेटिंग बदलने की सलाह दी, लेकिन जडेजा ने अपनी रणनीति साफ समझाई।
रवींद्र जडेजा ने कप्तान शुभमन गिल की एजबेस्टन टेस्ट के दौरान बात नहीं मानी।
ravindra jadeja shubman gill video: भारत और इंग्लैंड के बीच जारी एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के एजबेस्टन टेस्ट में स्टंप माइक पर खिलाड़ियों की बातचीत ने फैंस को मैदान के अंदर की झलक दी। एजबेस्टन टेस्ट में भारत की 336 रन से धमाकेदार जीत के दौरान कप्तान शुभमन गिल और ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा की एक दिलचस्प बहस वायरल हो गई।
ये वाकया इंग्लैंड की दूसरी पारी के दौरान घटा, जब बेन स्टोक्स और जैमी स्मिथ क्रीज पर टिके हुए थे। गिल स्लिप में खड़े थे और उन्होंने जडेजा से लॉन्ग ऑन फील्डर को ऊपर लाने की सलाह दी। गिल की आवाज स्टंप माइक में साफ सुनाई दी। उन्होंने कहा, 'जड्डू भैया, उसको भी ऊपर ले लो यार। मारने दो एक आगे बढ़के।' लेकिन जडेजा ने कप्तान की बात नहीं मानी और अपनी रणनीति समझाते हुए जवाब दिया, 'उसको उधर कुछ काम नहीं। कम से कम जाए तो पकड़ने वाला भी तो होना चाहिए नीचे। खड़ा तो उधर भी कर दो, पर पकड़ने वाला चाहिए।'
ये बातचीत मैदान पर कप्तान और गेंदबाज़ के बीच की आम रणनीतिक चर्चा थी लेकिन इससे दर्शकों को पता चला कि कैसे हर फील्डिंग मूवमेंट के पीछे सोच होती है। इस मैच में गिल और जडेजा दोनों ने अहम भूमिका निभाई। शुभमन गिल ने पहली पारी में 269 और दूसरी में 161 रनों की शानदार पारियां खेलीं जबकि जडेजा ने 89 और नाबाद 69 रन बनाए। जडेजा ने इंग्लैंड के बल्लेबाज़ जोश टंग का विकेट भी लिया।
इंग्लैंड की पारी तब टूटी जब वॉशिंगटन सुंदर की तेज़ और सीधी गेंद पर बेन स्टोक्स बोल्ड हो गए। वहीं जैमी स्मिथ ने एक बार फिर 80 का आंकड़ा पार किया, लेकिन टीम को जीत की ओर नहीं ले जा सके। इंग्लैंड 608 रनों के बड़े लक्ष्य के सामने टिक नहीं पाया।
यह जीत भारत की विदेशी ज़मीन पर टेस्ट में सबसे बड़ी जीत साबित हुई। अब दोनों टीमें 1-1 से बराबरी पर हैं और अगला मुकाबला 10 जुलाई से लॉर्ड्स में खेला जाएगा। एजबेस्टन की इस जीत ने न सिर्फ सीरीज़ को रोमांचक बना दिया, बल्कि यह भी दिखा दिया कि टीम इंडिया में रणनीति और आत्मविश्वास दोनों भरपूर हैं। कप्तान गिल का आक्रामक सोच और जडेजा की सधी हुई प्लानिंग – यही है भारत की नई पहचान है।