Gautam gambhir: गौतम गंभीर की होगी टीम इंडिया के कोच पद से छुट्टी? BCCI ने सभी सवालों का दिया दो टूक जवाब

Gautam Gambhir bcci rift: बीसीसीआई ने गौतम गंभीर को टेस्ट टीम के हेड कोच पद से हटाने की खबरों को खारिज किया। उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला और सचिव देवजीत सैकिया ने मीडिया रिपोर्ट्स को बेबुनियाद बताया है।

Updated On 2025-12-29 18:56:00 IST

Gautam Gambhir bcci rift: गौतम गंभीर की कोच पद से छुट्टी होगी या नहीं? बीसीसीआई का जवाब

Gautam Gambhir bcci rift: भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच गौतम गंभीर को लेकर चल रही अटकलों पर अब बीसीसीआई ने पूरी तरह से विराम लगा दिया। टेस्ट क्रिकेट में हालिया खराब नतीजों के बाद यह चर्चा तेज हो गई थी कि बोर्ड गंभीर की जगह किसी नए कोच की तलाश कर रहा है और इस भूमिका के लिए पूर्व दिग्गज बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण से संपर्क किया गया। लेकिन बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला और सचिव देवजीत सैकिया ने इन सभी खबरों को सिरे से खारिज कर दिया।

दरअसल, गौतम गंभीर के कार्यकाल में भारतीय टेस्ट टीम को लगातार 2 घरेलू टेस्ट सीरीज में हार मिली। पिछले साल न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत को घर पर 0-3 से व्हाइटवॉश का सामना करना पड़ा था, जिसकी कीमत टीम को ICC वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 फाइनल की रेस से बाहर होकर चुकानी पड़ी। इसके बाद हाल ही में दक्षिण अफ्रीका ने भारत को 0-2 से टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप कर दिया। इस हार के बाद यह आशंका जताई जा रही है कि भारत का WTC फाइनल में पहुंचना एक बार फिर मुश्किल हो सकता।

इन नाकामियों के बीच मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि बीसीसीआई टेस्ट टीम के लिए नए कोच पर विचार कर रही और वीवीएस लक्ष्मण से अनौपचारिक बातचीत भी हुई। लेकिन बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने साफ शब्दों में कहा कि ऐसी किसी भी योजना पर बोर्ड विचार नहीं कर रहा। उन्होंने ANI से बातचीत में कहा, 'मैं स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि गौतम गंभीर को हटाने या नया हेड कोच नियुक्त करने को लेकर जो भी खबरें चल रही हैं, उनमें कोई सच्चाई नहीं है। BCCI सचिव भी इस पर स्थिति साफ कर चुके हैं।'

BCCI सचिव देवजीत सैकिया ने भी इन रिपोर्ट्स को पूरी तरह से गलत और निराधार बताया। उन्होंने कहा कि बोर्ड ने टेस्ट टीम के कोचिंग सेटअप में बदलाव को लेकर कोई कदम नहीं उठाया और यह महज कल्पना पर आधारित खबरें हैं।

फिलहाल भारतीय टीम का फोकस टेस्ट क्रिकेट से ज्यादा टी20 क्रिकेट पर है। टीम को 7 फरवरी से शुरू होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में अपने खिताब का बचाव करना है। रोहित शर्मा और विराट कोहली के बिना यह पहला टी20 वर्ल्ड कप होगा, जिसमें सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में युवा टीम घरेलू मैदान पर उतरेगी। भारत का पहला मुकाबला 7 फरवरी को मुंबई में अमेरिका के खिलाफ होगा। ग्रुप -ए में भारत के साथ पाकिस्तान, नामीबिया, नीदरलैंड्स और USA शामिल हैं।

युवा भारतीय टीम ने इस साल T20I में शानदार प्रदर्शन किया है और लगातार सीरीज जीती हैं। अब देखना दिलचस्प होगा कि यह टीम बड़े मंच पर दबाव को कैसे संभालती है।

Tags:    

Similar News