boxing day test pitch: 2 दिन में टेस्ट खत्म, एक भी फिफ्टी नहीं; अब ICC ने दी मेलबर्न पिच को रेटिंग
boxing day test pitch: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच मेलबर्न में खेले गए बॉक्सिंग डे टेस्ट की पिच को आईसीसी ने अनसैटिस्फैक्ट्री घोषित किया।दो दिन में 36 विकेट गिरे थे और कोई भी बल्लेबाज 50 रन तक नहीं पहुंच सका था।
आईसीसी ने मेलबर्न में खेले गए बॉक्सिंग डे टेस्ट की पिच को रेटिंग दी है।
boxing day test pitch: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच मेलबर्न में खेले गए चौथे बॉक्सिंग डे टेस्ट की पिच पर बड़ा फैसला आया है। आईसीसी ने चौथे एशेज टेस्ट की पिच को अनसैटिस्फैक्ट्री करार दिया और मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड को एक डिमेरिट पॉइंट दिया गया है। यह फैसला एमिरेट्स आईसीसी एलीट पैनल के मैच रेफरी जेफ क्रो ने सुनाया।
जेफ क्रो ने साफ कहा कि पिच जरूरत से ज्यादा गेंदबाजों के पक्ष में थी। उनके मुताबिक,पहले दिन 20 और दूसरे दिन 16 विकेट गिरे थे और पूरे टेस्ट में कोई भी बल्लेबाज 50 रन तक नहीं पहुंच सका। आईसीसी के नियमों के अनुसार ऐसी पिच को असंतोषजनक माना जाता है,इसलिए मेलबर्न को डिमेरिट पॉइंट दिया गया।
ICC ने मेलबर्न टेस्ट की पिच को दी रेटिंग
मैच की शुरुआत में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी थी और उसके तेज गेंदबाजों ने तुरंत असर डाला। जोश टंग ने घातक गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट 45 रन देकर लिए और ऑस्ट्रेलिया की टीम 152 रन पर सिमट गई। पिच की मुश्किलें यहीं नहीं रुकीं। इसके बाद इंग्लैंड की बल्लेबाजी भी लड़खड़ा गई। आसान लक्ष्य की उम्मीद कर रही इंग्लिश टीम 30 ओवर के अंदर सिर्फ 110 रन पर ऑलआउट हो गई। हालात इतने कठिन थे कि दोनों टीमों के बल्लेबाज टिक ही नहीं पाए।
2 दिन में ही खत्म हो गया था टेस्ट
ऑस्ट्रेलिया ने पहली ही दिन तीसरी पारी शुरू कर दी। पहले दिन कुल 20 विकेट गिरे, जो अपने आप में हैरान करने वाला आंकड़ा था। दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया 132 रन ही बना सका। ट्रेविस हेड ने 46 रन की पारी खेली थी, जो इस टेस्ट का सर्वोच्च स्कोर साबित हुआ।
इंग्लैंड ने मेलबर्न टेस्ट 4 विकेट से जीता था
इंग्लैंड को जीत के लिए मिले छोटे लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम ने 32.2 ओवर में 6 विकेट खोकर मुकाबला अपने नाम कर लिया। जैक क्रॉली, बेन डकेट और जैकब बेथेल ने अहम योगदान दिया।
यह टेस्ट सिर्फ दो दिन में खत्म हो गया। कुल 142 ओवर में 36 विकेट गिरे और एक भी अर्धशतक नहीं लगा। दर्शकों के लिए यह मुकाबला रोमांचक जरूर था, लेकिन बल्लेबाजी के लिहाज से निराशाजनक रहा। हालांकि इंग्लैंड ने 2011 के बाद ऑस्ट्रेलियाई जमीन पर अपनी पहली टेस्ट जीत दर्ज की लेकिन एशेज ट्रॉफी ऑस्ट्रेलिया के पास ही रहेगी। ऑस्ट्रेलिया पहले तीन टेस्ट जीतकर सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त बना चुका था। सीरीज का आखिरी टेस्ट 4 जनवरी से सिडनी में खेला जाएगा।