Rishabh Pant: ऋषभ पंत का का पत्ता काटने की तैयारी, न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से हो सकते आउट

India vs New Zealand ODI: बीसीसीआई ऋषभ पंत को जनवरी में न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज से बाहर कर सकता। शुभमन गिल की कप्तानी वाली टीम में ईशान किशन की 2 साल बाद वापसी हो सकती।

Updated On 2025-12-28 12:17:00 IST

ऋषभ पंत को न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में मौका शायद ही मिले। 

India vs New Zealand ODI: न्यूजीलैंड के खिलाफ 11 जनवरी से शुरू होने वाली वनडे सीरीज के लिए बीसीसीआई ने अब तक भारतीय टीम का ऐलान नहीं किया। माना जा रहा है कि इस सीरीज में रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे सीनियर खिलाड़ी टीम का हिस्सा होंगे। लेकिन इसी बीच टीम इंडिया के भविष्य को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है, जिसने सबका ध्यान खींच लिया।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत को न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से बाहर रखा जा सकता। इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, 2027 वनडे वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए बीसीसीआई की वनडे प्लानिंग अब नई दिशा में जाती दिख रही और इसमें पंत की जगह फिलहाल पक्की नहीं मानी जा रही।

ऋषभ पंत लंबे समय से वनडे क्रिकेट से दूर हैं। उन्होंने पिछली बार श्रीलंका के खिलाफ कोलंबो में वनडे मैच खेला था, जो गौतम गंभीर के भारत के हेड कोच बनने के बाद पहला असाइनमेंट था। इसके बाद पंत को साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम में चुना गया था लेकिन उन्हें एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला। उस सीरीज में केएल राहुल ने कप्तानी भी की थी और तीनों मैचों में विकेटकीपिंग की थी।

अब संकेत मिल रहे हैं कि चयनकर्ता वनडे फॉर्मेट में पंत से आगे देखने की तैयारी में हैं। इसी कड़ी में ईशान किशन का नाम सबसे आगे चल रहा। सफेद गेंद के क्रिकेट में ईशान किशन ने हाल के महीनों में अपने प्रदर्शन से मजबूत दावा पेश किया है।

ईशान किशन ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में शानदार बल्लेबाजी करते हुए झारखंड को पहली बार खिताब जिताया। वह टूर्नामेंट के टॉप स्कोरर रहे और उनके बल्ले से दो शतक निकले। इस दमदार प्रदर्शन का इनाम उन्हें मिला और उन्हें आगामी टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम में जगह दी गई, जिसकी मेजबानी भारत और श्रीलंका मिलकर करेंगे।

इतना ही नहीं, ईशान किशन ने विजय हजारे ट्रॉफी में भी अपनी फॉर्म बरकरार रखी। कुछ दिन पहले उन्होंने कर्नाटक के खिलाफ शानदार शतक जड़कर यह साबित किया कि वह 50 ओवर के फॉर्मेट में भी पूरी तरह फिट हैं। लगातार रन बनाने के कारण चयनकर्ताओं का भरोसा अब किशन की ओर झुकता दिख रहा है।

हालांकि, अंतिम फैसला चयन समिति की बैठक में होगा, लेकिन अगर ऋषभ पंत को न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे टीम से बाहर किया जाता है, तो यह टीम इंडिया की वनडे रणनीति में एक बड़ा बदलाव माना जाएगा।

Tags:    

Similar News