Fastest Fifty In Women's T20: 35 साल की ऑस्ट्रेलियाई बैटर का धमाका, 15 गेंद में ठोकी सबसे तेज फिफ्टी

Fastest Fifty In Women's T20: ऑस्ट्रेलिया की लॉरा हैरिस ने 15 गेंदों में अर्धशतक जड़कर महिला टी20 में सबसे तेज अर्धशतक के रिकॉर्ड की बराबरी की। सुपर स्मैश लीग में ओटागो की तरफ से खेलते हुए लॉरा ने महज 15 गेंद में अर्धशतक ठोका।

Updated On 2025-12-28 11:00:00 IST

लॉरा हैरिस ने महिला टी20 में सबसे तेज अर्धशतक के विश्व रिकॉर्ड की बराबरी की। 

Fastest Fifty In Women's T20: ऑस्ट्रेलिया की अनुभवी बल्लेबाज लॉरा हैरिस ने वुमेंस सुपर स्मैश में अपने डेब्यू को यादगार बना दिया। सिडनी थंडर के लिए वुमेंस बिग बैश लीग में निराशाजनक सीजन के बाद हैरिस ने ओटागो की ओर से खेलते हुए महज 15 गेंदों में अर्धशतक ठोक दिया। यह महिला टी20 क्रिकेट में (जहां आंकड़े उपलब्ध हैं) संयुक्त रूप से सबसे तेज अर्धशतक है। इससे पहले यह रिकॉर्ड 2022 में मैरी केली ने बनाया था।

कैंटरबरी के खिलाफ मोलिन्यू पार्क, एलेक्जेंड्रा में खेले गए मुकाबले में ओटागो को 146 रनों का लक्ष्य मिला था। टीम जब 6 ओवर में 46 रन पर 2 विकेट गंवा चुकी थी, तभी लॉरा हैरिस क्रीज पर आईं। इसके बाद जो हुआ, उसने मैच का रुख पूरी तरह बदल दिया। हैरिस ने गेंदबाजों पर सीधा हमला बोला और महज 17 गेंदों में 52 रन ठोक दिए।

अपनी इस विस्फोटक पारी में हैरिस ने6 चौके और 4 छक्के जड़े। ओटागो ने 15वें ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया। आखिरकार वह गैबी सुलिवन की गेंद पर डीप में कैच आउट हुईं लेकिन तब तक मैच पूरी तरह ओटागो के पक्ष में जा चुका था।

दिलचस्प बात यह है कि हाल ही में खत्म हुए WBBL सीजन में लॉरा हैरिस का प्रदर्शन खास नहीं रहा था। सिडनी थंडर की टीम अंक तालिका में नीचे से दूसरे स्थान पर रही। हैरिस ने पूरे सीजन में आठ पारियां खेलीं और सिर्फ 69 रन बनाए। हालांकि उनका स्ट्राइक रेट 197.14 रहा, जो पूरे टूर्नामेंट में सबसे बेहतर था।

इससे पहले साल की शुरुआत में हैरिस ने इंग्लैंड में वार्विकशर के लिए खेलते हुए भी अपनी ताकत दिखाई थी। वाइटैलिटी ब्लास्ट में उन्होंने डरहम के खिलाफ 16 गेंदों में अर्धशतक लगाया था और 21 गेंदों में 55 रन बनाकर प्लेयर ऑफ द मैच बनी थीं।

रविवार को हैरिस की तेज बल्लेबाजी का एक और फायदा ओटागो को मिला। टीम इस सीजन में बोनस पॉइंट हासिल करने वाली पहली टीम बन गई। वुमेंस सुपर स्मैश में इस बार बोनस पॉइंट का नियम जोड़ा गया है ताकि ज्यादा रन बनने वाले मुकाबलों को बढ़ावा मिले।

नियम के मुताबिक, जीत के चार अंकों के अलावा अगर कोई टीम 150 से ज्यादा रन बनाती है या दूसरी पारी में विपक्षी टीम से 1.25 गुना ज्यादा रन रेट हासिल करती है, तो उसे बोनस पॉइंट मिलता है। इस मैच में कैंटरबरी का रन रेट 7.25 था जबकि ओटागो ने 9.84 की रफ्तार से रन बनाए। लॉरा हैरिस की इस पारी ने न सिर्फ रिकॉर्ड बुक में जगह बनाई, बल्कि यह भी साबित कर दिया कि वह बड़े मंच पर मैच पलटने की पूरी काबिलियत रखती हैं।

Tags:    

Similar News