Vaibhav Suryavanshi: वैभव सूर्यवंशी बने भारतीय अंडर-19 टीम के कप्तान, इस टूर्नामेंट में संभालेंगे कमान; विश्व कप स्क्वॉड भी घोषित

Vaibhav Suryavanshi India U-19 team captain: वैभव सूर्यवंशी को दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए भारतीय अंडर-19 टीम का कप्तान बनाया गया है जबकि आयुष म्हात्रे जनवरी 2026 में खेले जाने वाले अंडर-19 विश्व कप में भारतीय टीम की कमान संभालेंगे।

Updated On 2025-12-28 10:01:00 IST

वैभव सूर्यवंशी को भारतीय अंडर-19 टीम का कप्तान बनाया गया है। 

Vaibhav Suryavanshi India U-19 team captain: वैभव सूर्यवंशी को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली द्विपक्षीय सीरीज के लिए भारतीय अंडर-19 टीम का कप्तान बनाया गया है। ये सीरीज 3,5 और 7 जनवरी को बेनोनी में खेली जाएगी। आय़ुष म्हात्रे के चोटिल होने की वजह से वैभव को कप्तानी सौंपी गई है। उनके अलावा विहान मल्होत्रा भी चोट के चलते इस सीरीज का हिस्सा नहीं होंगे।

दोनों खिलाड़ियों को कलाई में चोट लगी है और वे बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस, बेंगलुरु में रिपोर्ट करेंगे। वहां रिहैब और मैनेजमेंट के बाद दोनों खिलाड़ी सीधे अंडर-19 वर्ल्ड कप टीम से जुड़ेंगे। वहीं, बीसीसीआई ने जिम्बाब्वे और नामीबिया में खेले जाने वाले अंडर-19 विश्व कप के स्क्वॉड का भी ऐलान कर दिया है। आयुष म्हात्रे को इस टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम का कप्तान बनाया गया है। 15 सदस्यीय टीम की घोषणा के साथ ही यह साफ हो गया है कि बीसीसीआई आने वाले बड़े टूर्नामेंट के लिए कोर ग्रुप पर भरोसा बनाए रखना चाहता है।

वैभव साउथ अफ्रीका सीरीज के लिए कप्तान बनाए गए

आयुष म्हात्रे हाल ही में दुबई में खेले गए अंडर-19 एशिया कप में भारत को फाइनल तक ले गए थे। उस टूर्नामेंट में वैभव सूर्यवंशी ने भी शानदार प्रदर्शन किया था। उन्होंने पांच मैचों में 261 रन बनाकर टीम के दूसरे सबसे सफल बल्लेबाज बनने का गौरव हासिल किया था। वहीं अभिज्ञान कुंडू 271 रनों के साथ भारत के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे और उन्हें दोनों टीमों में जगह मिली है।

वैभव सूर्यवंशी इस वक्त विजय हजारे ट्रॉफी में बिहार की ओर से खेल रहे हैं, जहां उन्होंने अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ 190 रनों की विस्फोटक पारी खेलकर सुर्खियां बटोरी थीं।

भारत अंडर-19 विश्व कप में अमेरिका से पहला मैच खेलेगा

अंडर-19 वर्ल्ड कप 2026 में भारत को ग्रुप बी में रखा गया है, जहां उसका सामना न्यूजीलैंड, बांग्लादेश और अमेरिका से होगा। भारत अपने अभियान की शुरुआत 15 जनवरी को बुलावायो में अमेरिका के खिलाफ करेगा। इसके बाद 17 जनवरी को बांग्लादेश और 24 जनवरी को न्यूजीलैंड से मुकाबला होगा।

इस टूर्नामेंट में कुल 16 टीमें हिस्सा लेंगी, जिन्हें चार ग्रुप में बांटा गया है। हर ग्रुप से तीन टीमें अगले दौर में पहुंचेंगी। इसके बाद सुपर सिक्स चरण खेला जाएगा, जहां से शीर्ष दो टीमें सेमीफाइनल में जगह बनाएंगी। टूर्नामेंट का फाइनल 6 फरवरी को हरारे में खेला जाएगा। युवा कप्तानी, हालिया प्रदर्शन और मजबूत स्क्वॉड के दम पर भारतीय टीम से एक बार फिर खिताब की बड़ी उम्मीदें होंगी।

India Under-19 squad for SA tour

वैभव सूर्यवंशी (कप्तान), एरॉन जॉर्ज (उपकप्तान), वेदांत त्रिवेदी, अभिज्ञान कुंडू (विकेट कीपर), हरवंश सिंह (विकेट कीपर), आरएस अंबरीश, कनिष्क चौहान, खिलन ए पटेल, मोहम्मद एनान, हेनिल पटेल, डी दीपेश, किशन कुमार सिंह, उद्धव मोहन, युवराज गोहिल, राहुल कुमार

India squad for 2026 Under-19 World Cup

आयुष म्हात्रे (कप्तान), विहान मल्होत्रा ​​(उपकप्तान), वैभव सूर्यवंशी, एरॉन जॉर्ज, वेदांत त्रिवेदी, अभिज्ञान कुंडू (विकेट कीपर), हरवंश सिंह (विकेट कीपर), आरएस अंबरीश, कनिष्क चौहान, खिलन ए पटेल, मोहम्मद एनान, हेनिल पटेल, डी दीपेश, किशन कुमार सिंह, उद्धव मोहन।

Tags:    

Similar News