WTC Points Table: ऑस्ट्रेलिया पर इंग्लैंड की जीत का भारत पर क्या असर, समझिए पूरा समीकरण

WTC Points Table Update: मेलबर्न टेस्ट में इंग्लैंड की जीत से ऑस्ट्रेलिया का 100 फीसदी पर्सेंटेज पॉइंट टूट गया है। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में भारत छठे स्थान पर है। टॉप-2 के लिए कड़ा संघर्ष बाकी है। इस नतीजे से न्यूजीलैंड और इंग्लैंड जैसी टीमों को नई उम्मीद मिली है।

Updated On 2025-12-27 14:15:00 IST

WTC Points Table Update: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप पॉइंट्स टेबल में हुआ बदलाव। 

WTC Points Table Update: इंग्लैंड ने मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में बॉक्सिंग डे टेस्ट में जो कर दिखाया, उसने न सिर्फ एशेज सीरीज को दिलचस्प मोड़ दिया, बल्कि आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 की अंक तालिका को भी हिला दिया। शनिवार को इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को 4 विकेट से हराकर एक ऐतिहासिक जीत दर्ज की। यह जीत इसलिए भी खास रही क्योंकि ऑस्ट्रेलिया में इंग्लैंड की यह 19 टेस्ट मैचों में पहली जीत है।

हालांकि एशेज की ट्रॉफी पहले ही 3-0 की बढ़त के साथ ऑस्ट्रेलिया के पास सुरक्षित थी लेकिन इस हार ने कंगारू टीम के अजेय अभियान पर ब्रेक लगा दिया। इस मैच से पहले तक ऑस्ट्रेलिया का विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में पॉइंट्स परसेंटेज 100% था। यह इस चक्र में उनकी पहली हार रही, जिसके बाद उनका पर्सेंटेज पॉइंट गिरकर 85.71% हो गया।


इसके बावजूद ऑस्ट्रेलिया अभी भी अंक तालिका में टॉप पर बना हुआ और फाइनल में पहुंचने का प्रबल दावेदार माना जा रहा। लेकिन इस हार ने न्यूजीलैंड और बाकी पीछा कर रही टीमों के लिए उम्मीद की एक खिड़की जरूर खोल दी। खासतौर पर न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका को इस नतीजे से सबसे ज्यादा फायदा होता दिख रहा है क्योंकि अब टॉप पोजिशन की रेस दोबारा खुल गई।

इंग्लैंड की बात करें तो बेन स्टोक्स की कप्तानी वाली टीम को इस जीत से 12 अहम अंक मिले हैं। उनका पर्सेंटेज पॉइंट अब बढ़कर 35.18% हो गया है। हालांकि, इसके बावजूद इंग्लैंड अभी भी अंक तालिका में सातवें स्थान पर है। भारत और टॉप-5 टीमों से इंग्लैंड की दूरी अभी काफी है लेकिन यह जीत उनके आत्मविश्वास के लिए बड़ी साबित हो सकती है।

भारतीय टीम फिलहाल विश्व टेस्ट चैंपियनशिप तालिका में छठे नंबर पर है और उसका पर्सेंटेज पॉइंट 48.15% है। ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड जैसी मजबूत टीमों के आगे बने रहने के चलते भारत के लिए राह आसान नहीं है। अगर टीम इंडिया को टॉप-2 में जगह बनानी है, तो आने वाली सीरीज में उसे लगभग परफेक्ट प्रदर्शन करना होगा। हर टेस्ट जीत की कीमत अब और ज्यादा हो गई है।

इंग्लैंड भले ही अभी भारत से नीचे हो लेकिन इस जीत के बाद वह दबाव जरूर बनाएगा। आने वाले मुकाबलों में इंग्लैंड अगर जीत की लय बरकरार रखता है, तो वह भारत को पीछे छोड़ने की कोशिश करेगा।

एशेज सीरीज का आखिरी टेस्ट अब 4 जनवरी से सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा। ऑस्ट्रेलिया इस मैच में अपनी बादशाहत दोबारा साबित करना चाहेगा, जबकि इंग्लैंड की नजर इस जीत की लय को आगे बढ़ाकर WTC Points Table में अपनी स्थिति सुधारने पर होगी।

Tags:    

Similar News