virat kohli vht: पहले शतक...फिर अर्धशतक, विराट कोहली बने प्लेयर ऑफ द मैच और दिल्ली टॉप पर

virat kohli vht: विराट कोहली ने विजय हजारे ट्रॉफी के दूसरे मैच में गुजरात के खिलाफ 77 रन की पारी खेलते हुए विजय हजारे ट्रॉफी में 1000 रन पूरे किए। कोहली की इस पारी की बदौलत दिल्ली ने गुजरात को 7 रन से हराया। कोहली को प्लेयर ऑफ द मैच चुना है।

Updated On 2025-12-26 18:43:00 IST

विराट कोहली ने विजय हजारे ट्रॉफी के दूसरे मैच में अर्धशतक ठोक दिल्ली को जीत दिलाई। 

virat kohli vht: विराट कोहली की यादगार पारी के दम पर दिल्ली ने विजय हजारे ट्रॉफी एलीट 2025-26 के ग्रुप-डी मुकाबले में गुजरात को 7 रन से हराकर रोमांचक जीत दर्ज की। शुक्रवार को बेंगलुरु के बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस ग्राउंड-1 पर खेले गए इस मुकाबले में कोहली ने न सिर्फ मैच का रुख बदला, बल्कि टूर्नामेंट में 1000 रन पूरे कर एक बड़ा कीर्तिमान भी हासिल किया।

कोहली ने यह उपलब्धि सिर्फ 15वीं पारी में हासिल की, जो उनकी वनडे फॉर्मेट में निरंतरता और क्लास को दिखाता है। शानदार पारी और इस ऐतिहासिक मुकाम के लिए कोहली को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। इस जीत के साथ दिल्ली ने लगातार दूसरी जीत दर्ज की और +0.869 के बेहतर नेट रन रेट के साथ अंक तालिका में शीर्ष स्थान हासिल कर लिया।


पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली की शुरुआत बेहद खराब रही थी। दूसरे ओवर में ही ओपनर प्रियांश आर्य सिर्फ 1 रन बनाकर आउट हो गए थे। ऐसे मुश्किल हालात में विराट कोहली क्रीज पर आए। पिछले मैच में आंध्र प्रदेश के खिलाफ शतक जड़ चुके कोहली ने आते ही आक्रामक रुख अपनाया। उन्होंने अपने चिर-परिचित कवर ड्राइव और कट शॉट्स से गेंदबाजों पर दबाव बनाया और महज 16 गेंदों में 30 रन पूरे कर लिए।

कोहली ने सिर्फ 29 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया। हालांकि दूसरे छोर से विकेट गिरते रहे। अर्पित राणा 10 रन बनाकर आउट हुए जबकि नितीश राणा 22 गेंदों में 12 रन ही बना सके। ऐसे में कोहली ने समझदारी दिखाई, आक्रामकता कम की और पारी को संभाले रखा। फिर भी उन्होंने समय-समय पर बाउंड्री लगाकर स्कोरबोर्ड को चलता रखा। कोहली 61 गेंदों में 77 रन बनाकर आउट हुए, जिसमें 13 चौके और एक छक्का शामिल रहा।

इसके बाद कप्तान ऋषभ पंत ने जिम्मेदारी संभाली और बेहद संयमित अंदाज में 79 गेंदों पर 70 रन की अहम पारी खेली। निचले क्रम में हर्ष त्यागी ने 40 रन जोड़कर दिल्ली को 50 ओवर में 254/9 के सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया।

जवाब में गुजरात की टीम ने दमदार चुनौती पेश की। आर्य देसाई ने 57 रन की ठोस पारी खेली जबकि सौरव चौहान ने आक्रामक अंदाज में 49 रन बनाए। विशाल जायसवाल के तेज 26 रनों ने मुकाबले को आखिरी ओवरों तक खींच लिया। लेकिन दिल्ली के गेंदबाजों ने दबाव में शानदार प्रदर्शन किया। प्रिंस यादव ने तीन अहम विकेट चटकाए जबकि ईशांत शर्मा ने निर्णायक मौकों पर सफलता दिलाई। गुजरात की टीम 47.4 ओवर में 247 रन पर सिमट गई। विराट कोहली ने दो मैच भी लपके। 

Tags:    

Similar News