Vaibhav Suryavanshi: वैभव सूर्यवंशी को मिला राष्ट्रपति के हाथों बड़ा सम्मान, अब आगे विजय हजारे ट्रॉफी नहीं खेलेंगे
Vaibhav Suryavanshi: बिहार के 14 साल के क्रिकेटर वैभव सूर्यवंशी को दिल्ली में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने राष्ट्रीय बाल पुरस्कार से सम्मानित किया। इसी वजह से वो शुक्रवार को बिहार के लिए विजय हजारे ट्रॉफी के मुकाबले में नहीं उतरे। हालांकि, वो अब आगे भी टूर्नामेंट में नहीं खेलेंगे।
14 साल के बिहार के क्रिकेटर वैभव सूर्यवंशी को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के हाथों बड़ा पुरस्कार मिला।
Vaibhav Suryavanshi Pradhan Mantri Rashtriya Bal Puraskar: 14 साल के बिहार के क्रिकेटर वैभव सूर्यवंशी को शुक्रवार को राष्ट्रीय बाल पुरस्कार से सम्मानित किया गया। वैभव को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के हाथों यह पुरस्कार मिला। इसके बाद अब वैभव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात करेंगे। इसी वजह से वैभव बिहार के लिए शुक्रवार को विजय हजारे ट्रॉफी के दूसरे राउंड के मुकाबले के लिए नहीं उतरे।
यह बताना ज़रूरी है कि प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार भारत का सबसे बड़ा नागरिक सम्मान है, जो 5-18 साल के बच्चों को दिया जाता है। यह हर साल बहादुरी, कला और संस्कृति, पर्यावरण, इनोवेशन, साइंस और टेक्नोलॉजी, समाज सेवा और खेल में खास उपलब्धियों के लिए दिया जाता।
वैभव के बचपन के कोच मनीष ओझा ने बताया था,"वैभव आज का मैच नहीं खेलेगा क्योंकि वह प्रधानमंत्री के नेशनल चिल्ड्रन्स अवॉर्ड सेरेमनी में शामिल होने के लिए दिल्ली में है। उसे सेरेमनी में सम्मानित किया जाएगा। इसके लिए उसे सुबह 7 बजे रिपोर्ट करना था।" और इसी कार्यक्रम की वजह से वैभव बिहार और मणिपुर के बीच मैच में नहीं उतरे।
इससे पहले, वैभव ने विजय हजारे ट्रॉफी के पहले मैच में ही 84 गेंद में 190 रन की पारी खेली थी। इस पारी के दौरान उन्होंने महज 36 गेंद में शतक ठोका था और वो लिस्ट-ए क्रिकेट के सबसे युवा शतकवीर बने थे। वो भारत के लिए लिस्ट-ए क्रिकेट में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में चौथे स्थान पर हैं। इतना ही नहीं, इस पारी के दौरान लिस्ट-ए क्रिकेट में सबसे तेज 150 रन बनाने के एबी डिविलियर्स के रिकॉर्ड को भी ध्वस्त किया था।
वैभव विजय हजारे के बाकी मैच क्यों नहीं खेलेगा?
बिहार बनाम मणिपुर मैच के बाद, वैभव सूर्यवंशी अंडर-19 वर्ल्ड कप के लिए इंडिया कैंप में शामिल होगा, जो 15 जनवरी को जिम्बाब्वे में शुरू होने वाला है। इसलिए, वह बिहार के लिए विजय हजारे ट्रॉफी के बाकी मैच का हिस्सा नहीं होगा।
कोच मनीष ओझा ने आगे कहा, "वह विजय हजारे ट्रॉफी का बाकी मैच नहीं खेलेगा क्योंकि उसे अंडर-19 विश्व कप के लिए तालमेल बिठाना है और इसलिए वो जल्द इंडियन टीम के साथ जुड़ेगा।"