टीम इंडिया के लिए गुड न्यूज: श्रेयस अय्यर ने दोबारा बल्लेबाजी की शुरू, कब होगी वापसी? जानें
Shreyas Iyer comeback: श्रेयस अय्यर ने चोट से उबरने के बाद दोबारा बल्लेबाजी का अभ्यास शुरू कर दिया है। बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में फिटनेस का आकलन किया गया। उन्होंने करीब 1 घंटे तक बिना दर्द के बल्लेबाजी की।
श्रेयस अय्यर ने चोट से उबरने के बाद बल्लेबाजी का अभ्यास शुरू कर दिया।
Shreyas Iyer comeback: भारतीय टीम के लिए अच्छी खबर है। न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज से करीब 17 दिन पहले स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने फिर से बल्लेबाजी शुरू कर दी। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अय्यर ने बेंगलुरु स्थित बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में रिपोर्ट किया, जहां उनकी चोट का आगे का आकलन किया जा रहा।
रिपोर्ट में बताया गया है कि श्रेयस अय्यर ने करीब एक घंटे तक बल्लेबाजी की और इस दौरान उन्हें किसी तरह की परेशानी या दर्द नहीं हुआ। इसके बाद उनके जल्द ही प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में लौटने की उम्मीद मजबूत हो गई।
श्रेयस ने दोबारा बल्लेबाजी शुरू की
श्रेयस अय्यर आखिरी बार अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में खेले थे। उसी सीरीज के दौरान एक कैच पकड़ने के दौरान वो चोटिल हो गए थे। जांच में ये पता चला था कि उनकी स्प्लिन में चोट लगी है और उन्हें इंटरनल ब्लीडिंग हुई थी। इसी चोट की वजह से उन्हें कई दिन आईसीयू में रहना पड़ा था। इसके बाद उन्हें सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी से बाहर होना पड़ा। इसके अलावा वह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज भी नहीं खेल सके थे।
हालांकि अय्यर की वापसी की तारीख अभी तय नहीं है लेकिन रिपोर्ट के अनुसार वह विजय हजारे ट्रॉफी के जरिए मैदान पर लौटने की कोशिश कर रहे। उनकी वापसी का अंतिम फैसला सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की रिपोर्ट के बाद ही लिया जाएगा।
बीसीसीआई के एक अधिकारी ने टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए कहा, "श्रेयस अय्यर को ऑस्ट्रेलिया में बेहद दुर्भाग्यपूर्ण चोट लगी थी, जिसके कारण वह काफी समय तक प्रतिस्पर्धी क्रिकेट से दूर रहे। अच्छी बात यह है कि फिलहाल वह पूरी तरह दर्द मुक्त हैं और बुधवार को मुंबई में बिना किसी परेशानी के बल्लेबाजी की।"
रिपोर्ट के मुताबिक, श्रेयस अय्यर बेंगलुरु के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में चार से 6 दिन तक रह सकते हैं। इस दौरान उनकी फिटनेस, बैटिंग लोड और मूवमेंट को लेकर साफ तस्वीर सामने आ जाएगी।
अधिकारी ने आगे बताया कि अय्यर पहले ही जिम और फिटनेस ट्रेनिंग पर लौट चुके। चोट के बाद कराए गए सभी एक्स-रे और मेडिकल जांच में किसी तरह की चिंता की बात सामने नहीं आई है।
भारत की अगली वनडे सीरीज न्यूजीलैंड के खिलाफ 11 जनवरी से शुरू होनी है। टीम का ऐलान 2 या 3 जनवरी के आसपास होने की उम्मीद है। श्रेयस अय्यर का चयन अभी पूरी तरह तय नहीं है, लेकिन अगर सब कुछ ठीक रहा तो उनकी वापसी से इनकार नहीं किया जा सकता।