Rohit Sharma Video: रोहित शर्मा से बीच मैच में फैन ने पूछा-वड़ा पाव खाओगे क्या? बैटर का मजेदार रिएक्शन वायरल

Rohit Sharma Video: विजय हजारे में ट्रॉफी के पहले मैच में रोहित शर्मा ने मुंबई के लिए 94 गेंदों पर 155 रन की तूफानी पारी खेली थी। इस मैच के दौरान फैन के वड़ा पाव खाने वाले सवाल पर हिटमैन का मजेदार जवाब वायरल है।

Updated On 2025-12-25 12:43:00 IST

Rohit Sharma viral Video: रोहित शर्मा के फैन ने बीच मैच में हिटमैन से वड़ा पाव खाने की बात कही है। 

Rohit Sharma Video: रोहित शर्मा की विजय हजारे ट्रॉफी में धमाकेदार वापसी सिर्फ रन बरसाने तक सीमित नहीं रही, बल्कि एक मजेदार पल ने भी सोशल मीडिया पर धूम मचा दी। मुंबई और सिक्किम के मुकाबले के दौरान स्टैंड्स से एक फैन ने रोहित से पूछा कि वड़ा पाव खाओगे क्या? इस पर रोहित ने मुस्कुराते हुए हाथ हिलाकर ना कहा। बस फिर क्या था, यह वीडियो वायरल हो गया और फैंस ठहाके लगाने लगे।

मैच की बात करें तो रोहित शर्मा ने सिक्किम के गेंदबाजों की जमकर खबर ली। जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में रोहित ने महज 94 गेंदों पर 155 रन ठोक दिए। उनकी इस पारी में 18 चौके और 9 छक्के शामिल थे। इस विस्फोटक पारी की बदौलत मुंबई ने 237 रन का लक्ष्य सिर्फ 30.3 ओवर में, 8 विकेट रहते हासिल कर लिया।

क्रिसमस ईव पर करीब 20 हजार दर्शकों से भरे स्टेडियम में रोहित का यह तूफान देखने लायक था। शुरुआत से ही उन्होंने साफ कर दिया कि सिक्किम का गेंदबाजी आक्रमण उनके सामने टिकने वाला नहीं। क्रांति कुमार की गेंद पर मिडविकेट के ऊपर से लगाया गया पुल शॉट इस पारी का पहला बड़ा संदेश था। इसके बाद रोहित ने पुल, स्वीप और सीधे शॉट्स की ऐसी रेंज दिखाई कि गेंदबाज हैरान रह गए।

सिक्किम के तेज गेंदबाज पालजोर तमांग की 125 किमी प्रति घंटे की रफ्तार वाली गेंदों को रोहित ने दो बार स्क्वायर लेग के पीछे छक्के के लिए भेजा। स्पिन गेंदबाजों के खिलाफ उन्होंने देर से कट लगाकर गेंद की रफ्तार का शानदार इस्तेमाल किया। हालांकि रोहित को दो बार जीवनदान भी मिला लेकिन इससे उनकी लय पर कोई असर नहीं पड़ा।

रोहित ने दो अहम साझेदारियां कीं। पहली 141 रन की ओपनिंग साझेदारी अंगकृष रघुवंशी (56 गेंदों पर 38 रन) के साथ और दूसरी 75 रन की साझेदारी डेब्यू कर रहे मुशीर खान (27 रन) के साथ।

मैच के बाद सिक्किम के कप्तान ले योंग लेपचा ने कहा, "हमारे लिए यह जिंदगी का सबसे बड़ा दिन था। रोहित ने अच्छी गेंदों का सम्मान किया और खराब गेंदों को सजा दी। कई बार वह खुद से कहते दिखे थे कि ये अच्छी गेंद थी, ये शॉट मुझे वहां नहीं खेलना चाहिए था।" कुल मिलाकर, रोहित शर्मा की यह पारी और वड़ा पाव वाला किस्सा, दोनों ही फैन्स के लिए यादगार बन गए।

Tags:    

Similar News