यश दयाल पर लटकी गिरफ्तारी की तलवार: नाबालिग से दुष्कर्म मामले में अग्रिम जमानत खारिज, अब आगे क्या होगा?
Yash Dayal case: जयपुर पॉक्सो कोर्ट ने क्रिकेटर यश दयाल की अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी है। नाबालिग से दुष्कर्म के आरोप, चैट और होटल रिकॉर्ड को अहम सबूत माना गया। कोर्ट ने कहा कि जांच में आरोपी की संभावित भूमिका से इनकार नहीं किया जा सकता।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूरु की तरफ से आईपीएल खेले यश दयाल को नाबालिग से कथित दुष्कर्म मामले में जयपुर के पॉक्सो कोर्ट से झटका लगा।
Yash Dayal case: क्रिकेटर यश दयाल को जयपुर की पॉक्सो अदालत से बड़ा झटका लगा। नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपों से जुड़े मामले में कोर्ट ने उनकी अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी। जयपुर मेट्रोपोलिटन कोर्ट (पॉक्सो कोर्ट-3) की जज अलका बंसल ने अपने आदेश में कहा कि रिकॉर्ड पर मौजूद सामग्री से यह संकेत नहीं मिलता कि आरोपी को झूठा फंसाया गया। जांच की अब तक की स्थिति से आरोपी की संभावित संलिप्तता सामने आती है। ऐसे में इस समय अग्रिम जमानत नहीं दी जा सकती।
यह मामला जयपुर के सांगानेर सदर थाने में दर्ज एफआईआर से जुड़ा है। शिकायत में नाबालिग लड़की ने आरोप लगाया कि यश दयाल ने उसके क्रिकेट करियर में मदद का लालच दिया, भावनात्मक रूप से ब्लैकमेल किया और करीब 2.5 साल तक अलग-अलग मौकों पर उसके साथ दुष्कर्म किया था। आरोपों में जयपुर और कानपुर के होटलों में घटनाएं होने का भी जिक्र है।
पुलिस के मुताबिक, लड़की के मोबाइल फोन से मिले चैट, फोटो और वीडियो, साथ ही कॉल रिकॉर्ड और होटल में ठहरने के दस्तावेज इस मामले में अहम सबूत माने जा रहे। जांच एजेंसियां इन सबूतों को पॉक्सो एक्ट के तहत गंभीरता से खंगाल रहीं।
वहीं, यश दयाल की ओर से पेश हुए उनके वकील कुणाल जैमन ने अदालत में बचाव पक्ष रखा। उन्होंने दलील दी कि यश की लड़की से मुलाकात सिर्फ सार्वजनिक स्थानों पर हुई। कभी अकेले नहीं मिले। बचाव पक्ष का यह भी कहना है कि लड़की ने खुद को बालिग बताया था और आर्थिक परेशानियों का हवाला देकर पैसे लिए। बाद में लगातार और पैसे मांगने लगी। वकील ने इसे एक सम्मानित क्रिकेटर को परेशान करने और उगाही का मामला बताया।
बचाव पक्ष ने यह भी दावा किया था कि गाजियाबाद में दर्ज एक संबंधित मामला उसी कथित उगाही साजिश का हिस्सा है। हालांकि, कोर्ट ने इन दलीलों को फिलहाल स्वीकार नहीं किया और अग्रिम जमानत देने से इनकार कर दिया था। अब यश दयाल के सामने कानूनी मुश्किलें और बढ़ गई हैं जबकि मामले की जांच जारी है।
इस घटना से पहले यश दयाल गाजियाबाद की एक महिला द्वारा लगाए गए यौन उत्पीड़न से जुड़े मामले में कानूनी कार्यवाही का सामना कर रहे थे।