IND vs PAK Final: एशिया कप जीतने के बाद पाकिस्तान चलेगा चाल! फाइनल के बाद टीम इंडिया पर उठाए सवाल
IND vs PAK U19 Final: भारत को एशिया कप फाइनल में हराने के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने नई चाल चल सकता। पीसीबी भारतीय टीम की आईसीसी को शिकायत करने की तैयारी में है।
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड एशिया कप जीतने के बाद भारतीय अंडर-19 टीम की शिकायत करेगा।
IND vs PAK Under 19 Asia cup Final: अंडर-19 एशिया कप 2025 का फाइनल भले ही पाकिस्तान की भारत पर बड़ी जीत के साथ खत्म हुआ हो लेकिन मैच के बाद विवाद ने भी जोर पकड़ लिया। दुबई में खेले गए फाइनल में भारत को 191 रन से हराकर पाकिस्तान ने दूसरी बार ये खिताब जीता। इस जीत के हीरो रहे समीर मिन्हास, जिन्होंने 113 गेंदों पर 172 रन की यादगार पारी खेली।
मैच में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 8 विकेट पर 347 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। जवाब में भारतीय टीम 26.2 ओवर में 156 रन पर सिमट गई थी। हालांकि मैदान पर क्रिकेट के साथ-साथ कुछ नोंकझोक पल भी देखने को मिले। पाकिस्तान अंडर-19 टीम के कोच सरफराज अहमद ने भारतीय खिलाड़ियों के मैदान पर बर्ताव पर सवाल उठाए। इसके बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन और एशियन क्रिकेट काउंसिल के प्रमुख मोहसिन नक़वी ने बड़ा बयान दिया।
इस्लामाबाद में प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ द्वारा आयोजित रिसेप्शन के दौरान मोहसिन नक़वी ने कहा कि भारतीय खिलाड़ी फाइनल के दौरान लगातार पाकिस्तानी खिलाड़ियों को उकसा रहे थे। उन्होंने साफ कहा कि पीसीबी इस मामले में आईसीसी के पास औपचारिक शिकायत दर्ज कराएगा। नक़वी ने यह भी जोड़ा कि खेल और राजनीति को एक-दूसरे से अलग रखना चाहिए।
पाकिस्तान टीम के मेंटर सरफराज अहमद ने भी भारतीय टीम के रवैये को क्रिकेट की भावना के खिलाफ बताया था। उन्होंने कहा था कि भारतीय खिलाड़ियों का व्यवहार ठीक नहीं था, इसके बावजूद पाकिस्तान ने जीत का जश्न खेल भावना के साथ मनाया। सरफराज के मुताबिक, क्रिकेट हमेशा सही जज्बे के साथ खेला जाना चाहिए।
गौर करने वाली बात यह है कि इससे पहले सीनियर एशिया कप 2025 में भी भारत और पाकिस्तान के खिलाड़ियों के बीच नोकझोंक देखने को मिली थी। उस दौरान आईसीसी ने दोनों टीमों के कुछ खिलाड़ियों, जिनमें हारिस रऊफ और सूर्यकुमार यादव शामिल थे, को कोड ऑफ कंडक्ट के उल्लंघन पर फटकार लगाई थी। अब देखना दिलचस्प होगा कि ICC इस ताजा विवाद पर क्या रुख अपनाता है।