Virat Kohli VHT Venue: विराट कोहली होम ग्राउंड चिन्नास्वामी में नहीं उतरेंगे, विजय हजारे ट्रॉफी से पहले फैंस के लिए झटका

Virat kohli VHT Venue:सुरक्षा कारणों से चिन्नास्वामी स्टेडियम से विजय हजारे ट्रॉफी के मैच हटाए गए। विराट कोहली-ऋषभ पंत वाला मुकाबला भी अब बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में होगा।

Updated On 2025-12-23 15:17:00 IST

विराट कोहली अब चिन्नास्वामी स्टेडियम में विजय हजारे ट्रॉफी मैच नहीं खेलेंगे। 

Virat kohli VHT Venue: बेंगलुरु में खेले जाने वाले विजय हजारे ट्रॉफी के सभी मुकाबलों को लेकर आखिरी वक्त पर बड़ा फैसला लिया गया। कर्नाटक स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन को निर्देश दिया गया है कि एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में होने वाले सभी मैच अब बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में कराए जाएं। इसमें बुधवार को होने वाला दिल्ली बनाम आंध्र प्रदेश का मुकाबला भी शामिल है, जिसमें विराट कोहली और ऋषभ पंत खेलने उतरेंगे।

कर्नाटक स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन को इस फैसले की जानकारी मंगलवार सुबह कर्नाटक गृह मंत्रालय की ओर से दी गई। यह पिछले 2 हफ्तों में दूसरी बार है, जब टूर्नामेंट के मैचों का वेन्यू बदला गया। इससे पहले केएससीए ने कोहली और पंत से जुड़े मुकाबलों को अलूर मैदान से हटाकर चिन्नास्वामी स्टेडियम में शिफ्ट किया था क्योंकि वहां लॉजिस्टिक्स और सुरक्षा से जुड़ी दिक्कतें सामने आई थीं।

विराट अब चिन्नास्वामी में नहीं उतरेंगे

अब नए फैसले के तहत दिल्ली और आंध्र प्रदेश दोनों टीमों को सूचित कर दिया गया है कि उनका अभ्यास सत्र भी सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में ही होगा। कर्नाटक स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन को यह भी साफ तौर पर कहा गया है कि बेंगलुरु में खेले जाने वाले सभी मैच बंद दरवाजों के पीछे कराए जाएं। हालांकि पुलिस ने भरोसा दिलाया है कि एयरोस्पेस पार्क इलाके में स्थित सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के आसपास मजबूत सुरक्षा व्यवस्था रहेगी।

विजय हजारे ट्रॉफी के मुकाबले का वेन्यू बदला

गौरतलब है कि सीओई पहले भी कई अहम मुकाबलों की मेजबानी कर चुका। यहां दलीप ट्रॉफी, महिला विश्व कप के वॉर्म-अप मैच और इंडिया-ए बनाम दक्षिण अफ्रीका सीरीज बिना दर्शकों के कराई जा चुकी।

KSCA ने पहले चिन्नास्वामी स्टेडियम में मैच कराने को लेकर भरोसा जताया था और संकेत दिए थे कि आम दर्शकों के लिए दो स्टैंड खोले जा सकते हैं, जहां करीब 2000 से 3000 दर्शक बैठ सकते थे। लेकिन सरकार ने इस प्रस्ताव का कड़ा विरोध किया। सरकार का मानना था कि छुट्टियों के मौसम में चिन्नास्वामी के आसपास अव्यवस्था और सुरक्षा जोखिम बढ़ सकता।

सोमवार को कर्नाटक सरकार की ओर से गठित एक समिति ने चिन्नास्वामी स्टेडियम का निरीक्षण भी किया। इस समिति में पुलिस, लोक निर्माण विभाग और अग्निशमन विभाग के अधिकारी शामिल थे। KSCA अध्यक्ष बने वेंकटेश प्रसाद के कार्यभार संभालने के बाद से स्टेडियम को लेकर हलचल तेज हो गई है। सरकार के साथ कई बैठकें हुई हैं ताकि जस्टिस जॉन माइकल 'डी' कुन्हा रिपोर्ट में उठाए गए सुरक्षा संबंधी मुद्दों को दूर कर भविष्य में आईपीएल जैसे बड़े टूर्नामेंट की वापसी संभव हो सके।

Tags:    

Similar News