Under-19 Asia Cup Final: पाकिस्तान से हार के बाद BCCI नाराज, कोच और कप्तान आयुष म्हात्रे से मांगा जवाब
IND vs PAK U19 Asia cup final: एशिया कप फाइनल में पाकिस्तान से मिली हार के बाद बीसीसीआई भारतीय अंडर-19 टीम का रिव्यू करेगा। कोच हृषिकेश कानिटकर और कप्तान आयुष म्हात्रे से जवाब मांगा जाएगा।
IND vs PAK U19 Asia cup final: अंडर-19 एशिया कप फाइनल में पाकिस्तान से 191 रन की करारी हार के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने बड़ा कदम उठाया। बोर्ड अब टूर्नामेंट में भारतीय अंडर-19 टीम के प्रदर्शन की समीक्षा करेगा। यह फैसला सोमवार (22 दिसंबर) शाम हुई एपेक्स काउंसिल मीटिंग में लिया गया, जहां टीम के टूर्नामेंट में प्रदर्शन को लेकर चर्चा हुई और ये माना गया कि कुछ अहम सवालों के जवाब जरूरी हैं।
सूत्रों के मुताबिक, बीसीसीआई इस रिव्यू के तहत टीम मैनेजमेंट से जवाब मांगेगा। आमतौर पर टीम मैनेजर से रिपोर्ट लेना एक औपचारिक प्रोसेस होती है लेकिन इस बार मामला उससे आगे बढ़ता दिख रहा। जानकारी के अनुसार, बोर्ड हेड कोच हृषिकेश कानिटकर और कप्तान आयुष म्हात्रे से भी सीधे बातचीत करेगा। यह कदम बताता है कि बोर्ड इस हार को हल्के में नहीं लेना चाहता।
भारतीय अंडर-19 टीम के प्रदर्शन की समीक्षा होगी
फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम का प्रदर्शन बेहद खराब रहा था। 348 रन के बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम 156 रन पर सिमट गई थी। सबसे चिंताजनक बात यह रही कि टॉप-6 बल्लेबाज सिर्फ 50 रन के भीतर पवेलियन लौट गए थे। कप्तान आयुष म्हात्रे और स्टार बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी जैसे खिलाड़ी भी दबाव में टिक नहीं पाए। टीम से जुड़े एक सपोर्ट स्टाफ सदस्य ने माना कि फाइनल में बल्लेबाजी पूरी तरह फ्लॉप रही, जिसका असर सीधे नतीजे पर पड़ा।
एशिया कप में पाकिस्तान ने हराया था
इस बीच, फाइनल के दौरान खिलाड़ियों के व्यवहार को लेकर भी कुछ रिपोर्ट्स सामने आई हैं। हालांकि अभी यह साफ नहीं है कि इस पहलू को औपचारिक समीक्षा का हिस्सा बनाया जाएगा या नहीं। पाकिस्तान टीम के मेंटर सरफराज अहमद ने भी मैच के बाद भारतीय टीम को लेकर कुछ कड़े शब्द कहे थे, जिसने चर्चा को और हवा दी।
बीसीसीआई का यह रिव्यू ऐसे समय पर हो रहा है, जब अंडर-19 वर्ल्ड कप जनवरी-फरवरी 2026 में होना है। बोर्ड नहीं चाहता कि एशिया कप जैसी हार का असर विश्व कप की तैयारियों पर पड़े। इसी वजह से बोर्ड की कोशिश है कि कमियों की पहचान अभी कर ली जाए और समय रहते सुधार किए जाएं।
साफ है कि बीसीसीआई इस हार को चेतावनी के तौर पर देख रहा है। आने वाले दिनों में रिव्यू के नतीजे टीम चयन, रणनीति और तैयारी की दिशा तय कर सकते हैं।