Cricket News: भारत के लिए 1 वनडे खेलने वाले क्रिकेटर ने लिया संन्यास, IPL के सबसे महंगे अनकैप्ड खिलाड़ी रह चुके
Krishnappa Gowtham retires: भारत के लिए सिर्फ एक वनडे खेलने वाले कृष्णप्पा गौतम ने क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया।
कृष्णप्पा गौतम ने सभी फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर दिया।
Krishnappa Gowtham retirement: कर्नाटक के सबसे जाने-माने ऑल-राउंडर्स में से एक, कृष्णप्पा गौतम ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से रिटायरमेंट की घोषणा कर दी। इसके साथ ही, भारतीय घरेलू क्रिकेट में उनके 14 साल के प्रोफेशनल करियर का अंत हो गया। निचले क्रम में अपनी पावर-हिटिंग और भरोसेमंद ऑफ-स्पिन के लिए जाने जाने वाले गौतम ने रणजी ट्रॉफी, आईपीएल और एक छोटे से इंटरनेशनल करियर में शानदार प्रदर्शन किया।
गौतम ने 2012 के रणजी ट्रॉफी सीज़न में उत्तर प्रदेश के खिलाफ कर्नाटक के लिए अपना फर्स्ट-क्लास डेब्यू किया और तुरंत असर डाला, अपनी पहली ही पारी में सुरेश रैना और भुवनेश्वर कुमार को आउट किया। उनकी आक्रामक बल्लेबाजी और ब्रेकथ्रू दिलाने की आदत ने जल्द ही एक मजबूत कर्नाटक टीम में उनकी जगह पक्की कर दी।
2016-17 का रणजी सीज़न एक टर्निंग पॉइंट था, जिसमें गौतम ने सिर्फ़ आठ मुकाबलों में 27 विकेट लेकर खुद को एक असली ऑल-राउंडर के तौर पर साबित किया। अगले साल उन्होंने मैसूर में असम के ख़िलाफ़ अपना पहला फ़र्स्ट-क्लास शतक बनाकर अपने खेल में एक और आयाम जोड़ा।
गौतम ने 59 फर्स्ट-क्लास और 68 लिस्ट-ए मैचों में 320 से ज़्यादा विकेट लिए, और निचले क्रम में ज़रूरी रन भी बनाए। वह 2023 तक कर्नाटक क्रिकेट में रेगुलर रहे, और हालांकि उसके बाद वह स्टेट टीम से बाहर हो गए, लेकिन घरेलू सर्किट पर उनका कुल मिलाकर असर अहम रहा।
लगातार अच्छे प्रदर्शन की वजह से उन्हें कई बार इंडिया A की तरफ से खेलने का मौका मिली। उन्होंने न्यूज़ीलैंड A, वेस्ट इंडीज़ A, ऑस्ट्रेलिया A और इंग्लैंड लायंस के खिलाफ़ इंडिया-ए का प्रतिनिधित्व किया। 2021 में, इंडिया के नेट बॉलिंग ग्रुप का हिस्सा बनने के बाद, गौतम को श्रीलंका दौरे के लिए नेशनल टीम में शामिल किया गया। उन्होंने कोलंबो में अपना इकलौता वनडे खेला, जिसमें उन्होंने एक विकेट लिया था।
गौतम आईपीएल में मुंबई इंडियंस, राजस्थान रॉयल्स, पंजाब किंग्स, चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स की तरफ से उतरे। उनके ऑक्शन के सफ़र ने अक्सर ध्यान खींचा, 2021 में जब चेन्नई सुपर किंग्स ने उन्हें 9.25 करोड़ रुपये में साइन किया था, तब वो सबसे महंगे अनकैप्ड भारतीय बने थे। 9 IPL सीज़न में, उन्होंने 35 करोड़ रुपये से ज़्यादा कमाए।
उनके T20 करियर के सबसे खास पलों में से एक 2019 कर्नाटक प्रीमियर लीग के दौरान आया। बेल्लारी टस्कर्स के लिए खेलते हुए, गौतम ने सिर्फ़ 39 गेंदों में सेंचुरी बनाने के बाद 56 गेंदों पर 13 छक्कों की मदद से शानदार 134 रन बनाए। फिर उन्होंने एक ज़बरदस्त बॉलिंग स्पेल के साथ मैच खत्म किया, जिसमें उन्होंने सिर्फ़ 15 रन दिए और चार ओवर में आठ विकेट लिए, यह परफॉर्मेंस इंडियन T20 क्रिकेट में सबसे यादगार परफॉर्मेंस में से एक है।