IND U19 vs PAK U19 Final: भारत ने मोहसिन नकवी से नहीं ली अंडर-19 एशिया कप की रनर अप ट्रॉफी, जान लें असल वजह

IND U19 vs PAK U19 Final: भारत को हराकर पाकिस्तान ने दूसरी बार अंडर-19 एशिया कप जीता। इस हार के बाद भारत ने रनर अप की ट्रॉफी पीसीबी अध्यक्ष और एसीसी चेयरमैन मोहसिन नकवी से नहीं ली। जानें इसका असली कारण।

Updated On 2025-12-21 18:34:00 IST

भारत ने पीसीबी प्रमुख मोहसिन नकवी से अंडर-19 एशिया कप की ट्रॉफी नहीं ली। 

IND U19 vs PAK U19 Final: भारत अंडर-19 एशिया कप में इतिहास रचने से चूक गया। खिताब जीतने का सपना लेकर उतरी भारतीय टीम को दुबई के आईसीसी एकेडमी क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए फाइनल में पाकिस्तान ने 191 रन से हराया। 348 रन के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत की हालत शुरू से ही खराब रही और टीम महज 156 रन पर ढेर हो गई।

मैच का रुख तभी साफ हो गया था, जब भारत ने सिर्फ 68 रन पर अपने 5 विकेट गंवा दिए थे। शुरुआती झटकों से टीम उबर ही नहीं पाई और पूरा बल्लेबाजी क्रम बिखर गया। पाकिस्तान के गेंदबाजों ने लगातार दबाव बनाए रखा और भारत को वापसी का कोई मौका नहीं दिया।

इस हाई-वोल्टेज मुकाबले के दौरान और उसके बाद मैदान के बाहर भी माहौल असहज नजर आया। एशियन क्रिकेट काउंसिल के चेयरमैन और पाकिस्तान के गृहमंत्री मोहसिन नकवी मैच देखने के लिए मैदान पर मौजूद थे और प्रेजेंटेशन सेरेमनी में भी मंच पर खड़े दिखे। लेकिन एक दिलचस्प और अहम बात यह रही कि भारत को रनर्स-अप मेडल नकवी ने नहीं दिए।

भारत को क्यों नकवी ने नहीं दी रनर अप ट्रॉफी? 

नकवी की जगह ICC के एसोसिएट मेंबर डायरेक्टर मुबश्शिर उस्मानी ने भारतीय खिलाड़ियों को रनर्स-अप मेडल पहनाए। इतना ही नहीं, भारतीय खिलाड़ी मंच तक भी नहीं गए। उन्होंने पोडियम से पहले मैदान पर ही खड़े होकर मेडल लिए, जबकि नकवी मंच पर मौजूद रहे। यह दृश्य अपने आप में बहुत कुछ कहता नजर आया।

क्या है एसीसी का प्रोटोकॉल

यह पहली बार नहीं है जब ऐसा हुआ हो। इससे पहले इसी साल दुबई में हुए सीनियर एशिया कप फाइनल में भी भारत ने पाकिस्तान को हराने के बाद मोहसिन नकवी से ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया था। उस समय भी नकवी ट्रॉफी के साथ मंच से लौटते दिखे थे और भारत ने बिना ट्रॉफी उठाए जश्न मनाया था।

इस अंडर-19 एशिया कप में पाकिस्तान के हाथों हार के बाद ही ये तय हो गया था कि भारत को मोहसिन नकवी के हाथों रनर अप ट्रॉफी नहीं लेनी होगी। दरअसल, ये प्रोटोकॉल के तहत हुआ। एसीसी चेयरमैन चैंपियन टीम को ट्रॉफी देता है। अंडर-19 एशिया कप जीतने वाली टीम इस बार पाकिस्तान है, ऐसे में विजेता टीम यानी पाकिस्तान को मोहसिन नकवी ने ट्रॉफी दी जबकि सीनियर एशिया कप में भारत चैंपियन था। रनर अप की ट्रॉफी एशियन क्रिकेट काउंसिल के बाकी सदस्य में से कोई देता है तो ऐसे में भारत को ट्रॉफी अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के प्रतिनिधि ने दी।

अगर भारत अंडर-19 एशिया कप जीत जाता तो फिर ट्रॉफी देने की जिम्मेदारी नकवी की ही होती और फिर वही होता जो सीनियर एशिया कप के दौरान हुआ था, भारत ने एसीसी चेयरमैन से ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया था। युवा टीम इंडिया फिर नकवी से ट्रॉफी लेने से मना कर देती और ट्रॉफी विवाद होता।

भारत और पाकिस्तान के बीच हाल के महीनों में रिश्ते और ज्यादा तनावपूर्ण हो गए हैं। मई में दोनों देशों के बीच सैन्य टकराव के दौरान नकवी, पाकिस्तान के मंत्री होने के नाते, काफी सक्रिय भूमिका में थे। इसके अलावा, एशिया कप के दौरान भारतीय टीम ने पाक खिलाड़ियों से हाथ मिलाने से भी परहेज किया था। बीसीसीआई ने यही नो-हैंडशेक पॉलिसी अंडर-19 एशिया कप में भी अपनाई थी। 

Tags:    

Similar News