IND U19 vs PAK U19: कौन हैं पाकिस्तानी ओपनर समीर मिन्हास? अंडर-19 एशिया कप फाइनल में भारत के खिलाफ ठोका शतक

IND U19 vs PAK U19: भारत के खिलाफ अंडर-19 एशिया कप फाइनल में पाकिस्तान के ओपनर समीर मिन्हास ने महज 71 गेंद में शतक ठोक दिया।

Updated On 2025-12-21 14:00:00 IST
पाकिस्तान के ओपनर समीर मिन्हास ने भारत के खिलाफ अंडर-19 एशिया कप फाइनल में 172 रन की मैराथन पारी खेली। 

IND U19 vs PAK U19: अंडर-19 एशिया कप 2025 फाइनल में पाकिस्तान के ओपनर मिन्हास ने बड़ा मंच चुना और वहीं अपना सर्वश्रेष्ठ खेल दिखाया। टूर्नामेंट का अपना दूसरा शतक जड़ते हुए मिन्हास ने भारत की युवा टीम के सामने ट्रॉफी की जंग को और दिलचस्प बना दिया। 71 गेंदों में शतक पूरा करने वाले इस बल्लेबाज ने टाइमिंग, प्लेसमेंट और पावर, तीनों का शानदार मेल दिखाया।

मिन्हास ने अपनी पारी में 11 चौके और 4 छक्के लगाए। शुरुआती ओवरों में वह पूरी तरह लय में दिखे और भारतीय गेंदबाजों के खिलाफ खुलकर शॉट्स खेले। खास बात यह रही कि ग्रुप स्टेज में भारत के खिलाफ वह शांत नजर आए थे, लेकिन फाइनल में कहानी पूरी तरह बदल गई। मिन्हास 113 गेंद में 172 रन की पारी खेली। इसमें उन्होंने 9 छक्के और 17 चौके मारे। 

इस टूर्नामेंट की शुरुआत भी मिन्हास ने धमाकेदार अंदाज में की थी। मलेशिया के खिलाफ उन्होंने नाबाद 177 रन ठोके थे। हालांकि, भारत के खिलाफ पहले मुकाबले में वह कुछ खास नहीं कर पाए थे लेकिन फाइनल में उन्होंने उसी कमी को पूरी तरह दूर कर दिया। पावरप्ले में तेज रन बनाकर उन्होंने पाकिस्तान को मजबूत शुरुआत दिलाई।

स्पिन गेंदबाजों के खिलाफ मिन्हास का आत्मविश्वास साफ दिखा। उन्होंने आगे बढ़कर खेलने का अच्छा इस्तेमाल किया और बड़े शॉट्स लगाए। महज 29 गेंदों में अर्धशतक पूरा कर उन्होंने मैच को पाकिस्तान के पक्ष में मोड़ दिया। दूसरे विकेट के लिए उस्मान खान के साथ उनकी अच्छी साझेदारी हुई। उस्मान 35 रन बनाकर आउट हुए, लेकिन इसके बाद मिन्हास ने पूरी जिम्मेदारी अपने कंधों पर ले ली।

मिन्हास ने अहमद हुसैन के साथ तीसरे विकेट के लिए 137 रन की साझेदारी की। इसके बाद फरहान युसूफ के साथ 32 गेंद में 42 रन जोड़े। भारत ने बाद के ओवर में वापसी जरूर की। लेकिन खबर लिखे जाने तक पाकिस्तान ने 7 विकेट के नुकसान पर 322 रन बना लिए थे और चार ओवर का खेल बाकी था। 

टॉस भारत के कप्तान आयुष म्हात्रे ने जीता और पहले गेंदबाजी का फैसला किया। यह फैसला थोड़ा चौंकाने वाला रहा क्योंकि भारत ने पूरे टूर्नामेंट में लक्ष्य का पीछा करते हुए शानदार प्रदर्शन किया है। ग्रुप स्टेज में इसी मैदान पर भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ मुश्किल पिच पर 270 रन बनाए थे और फिर उसे आसानी से डिफेंड किया था।

अब फाइनल में चुनौती अलग है। भारत को इस टूर्नामेंट में अब तक पूरे 50 ओवर का लक्ष्य चेज करने का अनुभव नहीं है। सेमीफाइनल में श्रीलंका के खिलाफ उन्होंने जरूर दूसरी पारी में बल्लेबाजी की थी, लेकिन वह बारिश से प्रभावित 20 ओवर का मैच था। ऐसे में ओपनर आयुष म्हात्रे और वैभव सूर्यवंशी पर बड़ी जिम्मेदारी होगी कि वे मजबूत शुरुआत दें और भारत को इस बड़े लक्ष्य की ओर ले जाएं।

Tags:    

Similar News