T20 World cup 2026: टी20 वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया कितने मुकाबले खेलेगी? नोट कर लें पूरा शेड्यूल
Team india Next t20 series schedule: साउथ अफ्रीका को टी20 सीरीज में हराने के बाद अब भारत की नजर अगले साल होने वाले टी20 विश्व कप पर है। इसके लिए भारतीय टीम का ऐलान हो चुका है। इस टूर्नामेंट से पहले कितने और टी20 खेलेगा, जानें पूरा शेड्यूल।
Team india Next t20 series schedule: भारत टी20 विश्व कप से पहले कितने टी20 खेलेगा।
Team india next t20 series schedule: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हाल ही में खत्म हुई पांच मैचों की टी20 सीरीज में भारत ने 3–1 से दमदार जीत दर्ज कर साफ संकेत दे दिया है कि टीम 2026 टी20 वर्ल्ड कप को लेकर पूरी तरह फोकस में है। चंडीगढ़ में 51 रन की इकलौती हार को छोड़ दें तो भारतीय टीम पूरे सीरीज में हावी रही। कटक में 101 रन की बड़ी जीत से शुरुआत और अहमदाबाद में 30 रन की जीत के साथ सीरीज का शानदार अंत भारत की मजबूती दिखाता है।
अब टीम इंडिया की नजर अगले बड़े लक्ष्य पर है। वर्ल्ड कप से पहले अपनी तैयारियों को धार देने के लिए भारत जनवरी 2026 में न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज खेलेगा। यह सीरीज भारत में होगी और अलग-अलग मैदानों पर खेली जाएगी, जिससे खिलाड़ियों को घरेलू परिस्थितियों में खुद को परखने का पूरा मौका मिलेगा।
सीरीज की शुरुआत 21 जनवरी 2026 को नागपुर से होगी। पहला टी20 मुकाबला विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में शाम 7 बजे से खेला जाएगा। इसके बाद दूसरा मैच 23 जनवरी को रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम में होगा। तीसरा मुकाबला 25 जनवरी को गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा, जहां पूर्वोत्तर के दर्शकों को टीम इंडिया को करीब से देखने का मौका मिलेगा।
चौथा टी20 28 जनवरी को विशाखापट्टनम के डॉ वाईएस राजशेखर रेड्डी ACA-VDCA स्टेडियम में तय किया गया है। सीरीज का आखिरी और निर्णायक मुकाबला 31 जनवरी को तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। सभी मुकाबले शाम 7 बजे से शुरू होंगे।
न्यूजीलैंड जैसी मजबूत टीम के खिलाफ यह सीरीज भारत के लिए बेहद अहम मानी जा रही है। ये टी20 विश्व कप से पहले भारत के लिए अपनी तैयारी को अंतिम रूप देने का मौका होगा। इस सीरीज के साथ ही टी20 विश्व कप के लिए भी भारतीय टीम का ऐलान हो चुका है। ऐसे में खिलाड़ियों के पास भी अपने कमियों को दूर करने का ये अच्छा मौका होगा। कुल मिलाकर, जनवरी की यह सीरीज 2026 टी20 वर्ल्ड कप की दिशा में भारत की तैयारी का अहम पड़ाव साबित हो सकती है।
15 सदस्यीय भारतीय टीम
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अक्षर पटेल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, संजू सैमसन, हार्दिक पंड्या, रिेंकू सिंह, शिवम दुबे, कुलदीप यादव, वॉशिंगटन सुंदर, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह और ईशान किशन।